राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा क्षेत्र के लांबाहरिसिंह सिंधोलियां गांव में खनन पट्टा धारक और स्थानीय ग्रामीणों के बीच मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस दल पर कुछ ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें मालपुरा ASP समेत 12 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी फोड़ दिए.
ग्रामीण कर रहे खनन का विरोध
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव नैन ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण एक भूखंड पर खनन का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह जमीन जानवरों को चराने के लिए है जबकि खनन पट्टा धारक वहां खनन का कार्य कर रहा है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार को खनन का विरोध करने पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों और पट्टा धारक विकास चौधरी के बीच विवाद के बाद मारपीट की सूचना पर पुलिस दल वहां पहुंचा तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसमें पुलिस वाहन के शीशे टूट गए और ASP समेत 12 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.उन्होंने बताया कि गांव के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पुलिस ने मामला किया दर्ज
नैन के मुताबिक, फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर हमला करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने वालों को चिन्हित किया जाएगा और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.