Thursday, December 19, 2024
HomeIPL-2024IPL 2024,RR Vs GT:गुजरात टाइटंस के लिए हार की हैट्रिक से बचना...

IPL 2024,RR Vs GT:गुजरात टाइटंस के लिए हार की हैट्रिक से बचना चुनौती,कल राजस्थान रॉयल्स से होगा मुकाबला,जानें मैच से जुड़ी डिटेल्स

जयपुर,अब तक अपराजेय राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में खराब दौर से जूझ रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ बुधवार को उतरेगी तो यशस्वी जायसवाल पर अच्छी पारी खेलने का दबाव होगा. रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही है जिसने 4 में से चारों मैच जीते हैं.लेकिन भारतीय टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने वाले जायसवाल 4 मैचों में सिर्फ 39 रन ही बना सके हैं.उनके सलामी जोड़ीदार जोस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ नाबाद शतक जमाकर फॉर्म में वापसी की है. कप्तान संजू सैमसन ने 4 मैचों में 178 रन बनाये हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं.

रियान पराग के रूप में मिला ऑलराउंडर

रॉयल्स के लिये इस सत्र की खोज रियान पराग रहे हैं.गुवाहाटी के इस हरफनमौला ने अब तक 185 रन बना लिये हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं,शिमरोन हेटमायेर और ध्रुव जुरेल को मध्यक्रम में अच्छी पारियां खेलनी होंगी.

राजस्थान के पास अच्छे गेंदबाज

राजस्थान के पास ट्रेंट बोल्ट और नांद्रे बर्गर के रूप में उम्दा तेज गेंदबाज हैं जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन भी अच्छा रहा है.रविचंद्रन अश्विन का खराब फॉर्म हैरानी का सबब है जिन्होंने अभी तक 4 मैचों में एक ही विकेट लिया है.

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों को करना होगा अच्छा प्रदर्शन

दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने अभी तक 5 में से 2 मैच जीते और तीन गंवाए हैं.शुभमन गिल की टीम हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी लेकिन रॉयल्स के खिलाफ यह आसान नहीं होगा.लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा.गिल ने अभी तक 5 मैचों में 183 रन बनाये हैं.उनके सलामी जोड़ीदार बी साइ सुदर्शन अभी तक अर्धशतक नहीं बना सके हैं.

गेंदबाजी में मोहित शर्मा और उमेश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा जैसे गुमनाम बल्लेबाजों के सामने वे कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके.अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान और नूर अहमद को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

टीमें इस प्रकार हैं

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुष कोटियान।

मैच का समय: शाम 7.30 मिनट पर शुरू होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments