ED Raids TMC Protest: पश्चिम बंगाल में ED की कार्रवाई के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटा दिया, और सांसद डेरेक ओ ब्रायन और महुआ मोइत्रा को विरोध प्रदर्शन करते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
#WATCH | TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करते समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "हम भाजपा को हराएंगे… देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा… pic.twitter.com/qc4hQErpUC
हम भाजपा को हराएंगे: महुआ मोइत्रा
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, “हम भाजपा को हराएंगे. देश देख रहा है कि दिल्ली पुलिस एक चुने हुए सांसद के साथ कैसा बर्ताव कर रही है. वहीं TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा, “आप देख रहे हैं कि यहां सांसदों के साथ क्या हो रहा है.”
#WATCH | दिल्ली | TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, "…उन्होंने कल ED की टीम भेजी और उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है… वे सिर्फ़ जीतने के लिए चुनाव के दौरान ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीतेंगे…" https://t.co/2nUmjVWiX5 pic.twitter.com/mlFxiOncOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026
चुनाव के समय ED और CBI क्यों याद आते हैं: शताब्दी रॉय
TMC सांसद शताब्दी रॉय ने कहा, “उन्होंने कल ED की टीम भेजी और उन्हें चुनाव के समय सब कुछ याद आता है. वे सिर्फ़ जीतने के लिए चुनाव के दौरान ED, CBI की टीमें भेजते हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं जीतेंगे. वहीं TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, ‘ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं, और वह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती.”
#WATCH | दिल्ली | TMC सांसद कीर्ति आज़ाद ने कहा, "ED ने गलत तरीके से छापे मारे हैं, और वह अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है… भाजपा इस तरह से चुनाव नहीं जीत सकती…" https://t.co/Cm5n21nVEW pic.twitter.com/enuyYZ8rQM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2026
TMC ने सरकार के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा?
कोयला चोरी घोटाले से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को कोलकाता में आई-पैक के कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान चलाया। इस कार्रवाई के बाद तृणमूल कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
ममता बनर्जी ने कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों की इस तरह की कार्रवाइयां चुनावों से पहले राजनीतिक मकसद से की जाती हैं। उन्होंने दावा किया कि एजेंसियां सब कुछ उठा ले गईं, जिसमें पूरा डेटा और SIR सूची तक शामिल है. उनका कहना था कि इस तरह की गतिविधियां अक्सर चुनाव से ठीक पहले देखने को मिलती हैं.
ये भी पढ़ें: Accident News: अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, बाइक पर पलटा बजरी से भरा डंपर, 2 सगे भाइयों की मौत




