Monday, August 4, 2025
HomeNational NewsBengal News : सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC सांसद कल्याण...

Bengal News : सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका यह कदम ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई डिजिटल बैठक के बाद आया, जिसमें सांसदों के बीच समन्वय की कमी की बात कही गई थी। बनर्जी ने इसे अपनी ज़िम्मेदारी मानते हुए पद छोड़ा।

Bengal News : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। बनर्जी का इस्तीफा पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और उनके बीच कथित तकरार के मध्य आया है। कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने अपने इस्तीफे की घोषणा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल सांसदों की डिजिटल तरीके से आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद की।

बनर्जी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने डिजिटल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।’’ डिजिटल तरीके से आयोजित इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के तृणमूल सदस्यों ने भाग लिया।

जाने-माने वकील कल्याण बनर्जी श्रीरामपुर से चार बार के सांसद हैं। कृष्णानगर से तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के साथ उनकी कथित तकरार और पूर्व क्रिकेटर एवं पार्टी सांसद कीर्ति आजाद के साथ सार्वजनिक रूप से हुई बहस की वजह से पार्टी अजीब स्थिति का सामना कर रही थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular