Bengal News : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है। बनर्जी का इस्तीफा पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) और उनके बीच कथित तकरार के मध्य आया है। कल्याण बनर्जी (Kalyan Banerjee) ने अपने इस्तीफे की घोषणा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल सांसदों की डिजिटल तरीके से आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद की।
बनर्जी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘मैंने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक का पद छोड़ दिया है, क्योंकि ‘दीदी’ (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) ने डिजिटल बैठक के दौरान कहा था कि पार्टी सांसदों के बीच समन्वय की कमी है। इसलिए दोष मुझ पर है। इसलिए, मैंने पद छोड़ने का फैसला किया है।’’ डिजिटल तरीके से आयोजित इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा दोनों के तृणमूल सदस्यों ने भाग लिया।
जाने-माने वकील कल्याण बनर्जी श्रीरामपुर से चार बार के सांसद हैं। कृष्णानगर से तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा के साथ उनकी कथित तकरार और पूर्व क्रिकेटर एवं पार्टी सांसद कीर्ति आजाद के साथ सार्वजनिक रूप से हुई बहस की वजह से पार्टी अजीब स्थिति का सामना कर रही थी।