Thursday, January 1, 2026
HomeNational NewsTMC Foundation Day : सीएम ममता बनर्जी का संकल्प, पार्टी जनता के...

TMC Foundation Day : सीएम ममता बनर्जी का संकल्प, पार्टी जनता के लिए अपनी लड़ाई लड़ती रहेगी, ‘दुष्ट ताकतों’ के आगे नहीं झुकेंगे

तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा और बंगाल के विकास की लड़ाई जारी रखेगी। उन्होंने ‘मां, माटी, मानुष’ के सिद्धांत को पार्टी की आधारशिला बताते हुए कार्यकर्ताओं की निष्ठा और त्याग की सराहना की। बनर्जी ने कहा कि टीएमसी किसी भी ‘दुष्ट ताकत’ के सामने नहीं झुकेगी।

TMC Foundation Day : कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी जनता के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी और ‘दुष्ट ताकतों’ के सामने नहीं झुकेगी। बनर्जी ने कहा कि पार्टी की इस ‘ऐतिहासिक यात्रा’ का मूल मार्गदर्शक सिद्धांत मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करना रहा है।

टीएमसी देश के हर व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई के लिए पूरी तरह संकल्पित रहेगी : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने कहा कि ‘मां, माटी, मानुष’ की सेवा के लक्ष्य के साथ पार्टी का सफर एक जनवरी, 1998 को शुरू हुआ था। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की ‘निष्ठा और त्याग’ की सराहना करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज भी हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और समर्थक इस लक्ष्य के प्रति अडिग और प्रतिबद्ध है।’

बनर्जी ने कहा कि पार्टी को ‘अनगिनत लोगों के स्नेह, प्रेम और दुआओं का आशीर्वाद मिला है’। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता का यही समर्थन पार्टी की शक्ति है और टीएमसी देश के हर व्यक्ति के अधिकार की लड़ाई के लिए पूरी तरह संकल्पित रहेगी। उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी दुर्भावनापूर्ण शक्ति के आगे नहीं झुकेंगे और तमाम विरोधों को दरकिनार करते हुए, आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष जीवन भर जारी रहेगा।’ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि टीएमसी की ताकत उसके जमीनी कार्यकर्ताओं और उनके अनुशासन व त्याग में निहित है।

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बदलाव के आंदोलन के रूप में जो शुरू हुआ था, वह अब एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक ताकत बन गया है। जब तक टीएमसी ‘मां, माटी, मानुष’ से जुड़ी है, तब तक कोई भी अहंकारी या दमनकारी शक्ति बंगाल के सामूहिक संकल्प को नहीं हरा सकती।’ उन्होंने संकल्प दोहराया कि वे बंगाल विरोधी शक्तियों को जनता की आवाज दबाने नहीं देंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular