Thursday, January 23, 2025
Homeताजा खबरTMC ने 42 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी,पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान...

TMC ने 42 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी,पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान को इस सीट से बनाया उम्मीदवार,पढ़ें किस से होगा मुकाबला ?

Lok sabha Election TMC Candidate : तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.इस सूची में 42 नाम शामिल हैं.पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है. अधीर रंजन चौधरी 1999 से इस सीट पर जीत दर्ज कर रहे हैं .यह उन सीटों में से एक थी जिस पर कांग्रेस-टीएमसी सीट-बंटवारे की बातचीत में बाधा आ गई थी क्योंकि ममता यह सीट कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ना चाहती थी.इसके अलावा आसनसोल से एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को और कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है

Image Source :PTI

वहीं पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को दुर्गापुर और बशीरहाट से नुसरत जहां की जगह हाजी नूरुल इस्लाम को कैंडिडेट बनाया गया है.आपको बता दें कि बशीरहाट सीट के अंदर ही संदेशखाली इलाका आते है जहां पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है.

TMC के उम्मीदवारों की सूची में ये नाम शामिल

कूचबिहार से जगदीश बसुनिया,अलीपुरद्वार से प्रकाशचिक बराई,जलपाईगुड़ी से निर्मल रॉय,दार्जिलिंग से गोपाल लामा,रायगंज से कृष्णा कल्याणी,बालुरघाट से बिप्लब मित्रा,मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी,मालदा दक्षिण से शहनाज अली राहयान,बर्धमान पश्चिम से डॉ. सरमिला सरकार,दुर्गापुर से कीर्ति आजाद,आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा,बोलपुर से असित कुमार मल,बीरभूम से शताब्दी रॉय,बिष्णुपुर से सुजाता खान,घाटल से दीपक अधिकारी,झारग्राम से कालीपदा सोरेन,मेदिनीपुर से जून मालिया,पुरिलिया से शांतिराम महतो,बांकुरा से अरूप चक्रवर्ती,जंगीपुर से खलीलुर्रहमान,बहरामपुर से यूसुफ पठान,कृष्णानगर से मोहुआ मोइत्रा,राणाघाट से मुकुटमोनी अधिकारी,बोंगाओ से विश्वजीत दास,बारासात से डॉ. काकली घोष दस्तीदार,आरामबाग से मिताली बाग,कोलकाता दक्षिण से माला रॉय,बराकपुर से पार्थ भौमिक,कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा,हुगली से रचना बनर्जी,बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम,तमलुक से गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी,डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी,जादवपुर से सयानी घोष,कोलकाता उत्तर से सुदीप बनर्जी,उलुबेरिया से सजदा अहमद,हुगली से रचना बनर्जी के नाम शामिल हैं

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments