इडुक्की (केरल)। केरल में इडुक्की के कट्टप्पना में 30 सितंबर को एक होटल के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए ‘मैनहोल’ में घुसे तमिलनाडु के एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उस मजदूर को बचाने गए दो अन्य मजदूर भी भीतर गिरकर बेहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक थेनी जिले के कुंबम का और दो नीलगिरी जिले के गुडालुर के रहने वाले थे।
एक मजदूर मंगलवार रात टैंक की सफाई के दौरान मैनहोल के अंदर फंस गया। दो अन्य मजदूर उसे बचाने के लिए अंदर गए लेकिन जब उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उनके साथी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया।
एक स्थानीय व्यक्ति ने टीवी चैनलों को बताया, ‘मैनहोल छोटा होने के कारण बचाव दल उसमें प्रवेश नहीं कर सका। बचाव अभियान शुरू करने के लिए टैंक के एक हिस्से को तोड़ा गया।’ पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।