Thursday, October 2, 2025
HomePush NotificationKerala News : केरल में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा...

Kerala News : केरल में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, तमिलनाडु के तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत

केरल के इडुक्की जिले के कट्टप्पना में मंगलवार रात होटल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तमिलनाडु के तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, एक मजदूर मैनहोल में फंस गया तो उसे बचाने गए दो अन्य भी बेहोश होकर गिर पड़े। टैंक का हिस्सा तोड़कर तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

इडुक्की (केरल)। केरल में इडुक्की के कट्टप्पना में 30 सितंबर को एक होटल के सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए ‘मैनहोल’ में घुसे तमिलनाडु के एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उस मजदूर को बचाने गए दो अन्य मजदूर भी भीतर गिरकर बेहोश हो गए और उनकी भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक थेनी जिले के कुंबम का और दो नीलगिरी जिले के गुडालुर के रहने वाले थे।

एक मजदूर मंगलवार रात टैंक की सफाई के दौरान मैनहोल के अंदर फंस गया। दो अन्य मजदूर उसे बचाने के लिए अंदर गए लेकिन जब उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया तो उनके साथी मजदूरों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिन्होंने पुलिस और दमकल कर्मियों को सूचित किया।

एक स्थानीय व्यक्ति ने टीवी चैनलों को बताया, ‘मैनहोल छोटा होने के कारण बचाव दल उसमें प्रवेश नहीं कर सका। बचाव अभियान शुरू करने के लिए टैंक के एक हिस्से को तोड़ा गया।’ पुलिस ने बताया कि तीनों लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular