Saturday, July 12, 2025
HomePush NotificationUP News : बाराबंकी में 'लव जिहाद' मामले में मुख्य आरोपी समेत...

UP News : बाराबंकी में ‘लव जिहाद’ मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग गिरफ्तार, हिंदू नाम बताकर किया था लड़की से दोस्ती

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कथित लव जिहाद के एक संदिग्ध मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जीशान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जीशान ने खुद को समर सिंह नाम से परिचित कर एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और धोखाधड़ी की।

UP News : बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने लव जिहाद के एक संदिग्ध मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को धर्मांतरण रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल आर के राणा ने बताया कि एक युवती ने आठ जुलाई को तहरीर देकर बताया कि करीब एक साल पहले उसकी 30 वर्षीय युवक से बातचीत शुरू हुई थी, जिसने अपना नाम समर सिंह बताया था और शादी करने का वादा किया था। तहरीर में कहा गया है कि युवक ने एक दिन फोन करके उसे लखनऊ बुलाया जहां एक होटल में उसने चार-पांच बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

राणा ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि समर सिंह वास्तव में प्रयागराज का निवासी जीशान है और इस षड़यंत्र में लखनऊ की निवासी उसकी बहन शिवली खान (34) और बहनोई नदीम कुरैशी (36) भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि ये दोनों भी युवती से मिले थे और खुद को हिंदू बताया था। युवती ने शिकायत में कहा कि इस दौरान जीशान की बहन ने उसे बहला-फुसलाकर सोने के जेवर और पैसे ऐंठ लिए।

राणा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन बरामद कर लिए हैं और जल्द ही आरोपपत्र तैयार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। राणा ने बताया कि बाराबंकी के कोतवाली थाने में बीएनएस की धारा 69 (झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना), 318(2) (धोखाधड़ी), 61(2) आपराधिक षड़यंत्र और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular