जयपुर। प्रदेश में आज तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हुआ. इस ट्रायल के बाद से लोगों का सफर काफी आसान होगा. साथ में राजस्थान के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. ट्रेन की स्पीड शुरुआत में 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी. हालांकि आगामी दिनों में ट्रेन की स्पीड में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसका खुलासा फिलहाल नही किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर उदयपुर से रवाना होगी. यहां से ट्रेन रवाना होकर 12 बजकर 33 बजे पर किशनगढ़ पहुंचेगी. 2 मिनिट के ठहराव के बाद ट्रेन 12 बजकर 35 मिनट पर जयपुर के लिए रवाना होगी. जयपुर से वापसी में यह ट्रेन सुबह 10 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह ट्रेन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर किशनगढ़ पहुंचेगी. यहां 2 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 5 बजकर 7 मिनट पर उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी. ट्रेन में 8 कोच हैं. उदयपुर से चलकर वंदे भारत ट्रेन, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर पहुंचेगी. प्रदेश में पहली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत 12 जुलाई को हुई. पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर होते हुए दिल्ली तक संचालित हो रही है. राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर और अहमदाबाद के बीच संचालित है.