बेंगलुरु। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया ने मंगलवार को कृषि मंत्री पर लगे आरोप की जांच के लिए CID को निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि वह मांड्या जिले के कृषि सहायक निदेशकों की ओर से राज्यपाल थावरचंद गहलोत को भेजे गए कथित शिकायत पत्र की जांच करे, जिसमें कृषि मंत्री एन. चालुवरास्वामी पर 6 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया. सात सहायक कृषि निदेशकों ने हाल में राज्यपाल गहलोत को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि मंत्री संयुक्त कृषि निदेशक के माध्यम से कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर रिश्वत देने का दबाव बना रहे हैं. उन्होंने धमकी भी दी कि अगर रिश्वत मांगने की ऐसी ‘परंपरा’ पर नियंत्रण नहीं किया गया तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे.
राज्यपाल ने शिकायत पत्र पर गौर करते हए मामले मे उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए राज्य की मुख्य सचिव वंदिता शर्मा को पत्र भेज कर निर्देशित किया. इस बाद सीएम कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि “कृषि अधिकारियों द्वारा कृषि मंत्री के खिलाफ लिखे गए कथित पत्र के संबंध में सीआईडी (अपराध जांच विभाग) से जांच कराने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर से चर्चा के बाद मामले को सीआईडी को सौंपने का फैसला किया।”