Friday, December 19, 2025
HomeParliament SessionAQI and Lung Disease: 'AQI और फेफड़ों की बीमारी के बीच कोई...

AQI and Lung Disease: ‘AQI और फेफड़ों की बीमारी के बीच कोई सीधा कनेक्शन नहीं’, राज्यसभा में बोले पर्यावरण मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह

सरकार ने कहा है कि उच्च AQI स्तर और फेफड़ों की बीमारियों के बीच सीधा संबंध साबित करने वाले ठोस आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. राज्यसभा में लिखित जवाब में पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने स्वीकार किया कि वायु प्रदूषण श्वसन रोगों को बढ़ाने वाले कारकों में शामिल है, लेकिन इसे फेफड़ों की फाइब्रोसिस जैसी बीमारियों से सीधे जोड़ने के पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं हैं.

AQI and Lung Disease: सरकार ने कहा कि ऐसे ठोस आंकड़े नहीं हैं जिनसे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के उच्च स्तर और फेफड़ों की बीमारियों के बीच सीधा संबंध स्थापित हो सके. राज्यसभा में गुरुवार को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में पर्यावरण राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने हालांकि यह स्वीकार किया कि वायु प्रदूषण श्वसन संबंधी रोगों और उनसे जुड़ी बीमारियों को बढ़ाने वाले कारकों में से एक है.

भाजपा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पूछे थे ये सवाल

कीर्ति वर्धन सिंह ने भाजपा सदस्य लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह बात कही. बाजपेयी ने पूछा था कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि अध्ययनों और चिकित्सीय परीक्षणों से यह पुष्टि हुई है कि दिल्ली-NCR में खतरनाक AQI स्तर के लंबे समय तक संपर्क में रहने से फेफड़ों में फाइब्रोसिस हो रहा है, जिससे फेफड़ों की क्षमता में अपरिवर्तनीय कमी आती है.

बाजपेयी ने यह भी जानना चाहा था कि क्या दिल्ली-NCR के नागरिकों में फेफड़ों की लोच (इलास्टिसिटी) अच्छे AQI वाले शहरों में रहने वाले लोगों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत तक कम हो गई है. भाजपा सांसद ने आगे पूछा कि क्या सरकार के पास दिल्ली-एनसीआर के लाखों निवासियों को पल्मोनरी फाइब्रोसिस, COPD, एम्फीसेमा, फेफड़ों की घटती कार्यक्षमता और लगातार कम होती फेफड़ों की लोच जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए कोई समाधान है.

मंत्री ने कीर्ति वर्धन सिंह ने जवाब में कही ये बात

अपने उत्तर में मंत्री ने कहा कि वायु प्रदूषण के क्षेत्र में कार्यक्रम प्रबंधकों, चिकित्सा अधिकारियों और नर्सों, नोडल अधिकारियों, आशा जैसी अग्रिम पंक्ति की कार्यकर्ताओं, महिलाओं और बच्चों सहित संवेदनशील समूहों, यातायात पुलिस और नगर निगम कर्मियों जैसे व्यावसायिक रूप से प्रभावित समूहों के लिए समर्पित प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि वायु प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों को लक्षित करते हुए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) सामग्री अंग्रेजी, हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार की गई है. जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (NPCCHH) ने भी विभिन्न संवेदनशील समूहों के लिए अनुकूलित आईईसी सामग्री विकसित की है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का जिक्र कर कही ये बात

मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण के लिए प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियां और अलर्ट, साथ ही वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्यों और शहरों को प्रसारित किए जाते हैं, ताकि स्वास्थ्य क्षेत्र और समुदायों, विशेषकर संवेदनशील आबादी को तैयारी में मदद मिल सके. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य तरलीकृत पेट्रोलियम गैस के रूप में स्वच्छ रसोई ईंधन उपलब्ध कराकर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, मार्गों और बुनियादी ढांचे की सफाई की जाती है और इसमें स्वच्छ हवा एक अभिन्न घटक है.

ये भी पढ़ें: Delhi Airport पर घने कोहरे के कारण फ्लाइट्स संचालन प्रभावित, 230 से अधिक उड़ान लेट, 79 कैंसिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular