Friday, January 2, 2026
HomeNational NewsBengal Election 2026 : बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बोले- पश्चिम बंगाल विधानसभा...

Bengal Election 2026 : बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बोले- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस विपक्ष में रहेगी

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस विपक्ष में बैठेगी। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से चुनावी रुझान साफ दिख रहे हैं। अधिकारी ने तृणमूल पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया कि भाजपा महिलाओं की वित्तीय सहायता योजनाएं बंद कर देगी और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर बेहतर कल्याण योजनाएं लागू होंगी।

Bengal Election 2026 : चंचल। नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में रहेगी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से यह संकेत मिल रहा है कि चुनाव में क्या होने वाला है। उन्होंने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनी तो लोगों के लिए बेहतर कल्याण योजनाएं लागू की जाएंगी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह यह झूठ फैला रही है कि ममता बनर्जी सरकार की महिलाओं को वित्तीय सहायता देने वाली योजना को भाजपा बंद कर देगी।

बंगाल में अप्रैल में तृणमूल कांग्रेस विपक्षी पार्टी बन जाएगी : शुभेंदु अधिकारी

अधिकारी ने मालदा जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में अप्रैल में तृणमूल कांग्रेस विपक्षी पार्टी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2024 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच मतों का अंतर केवल 40 लाख का था। उन्होंने कहा, जारी एसआईआर में प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची में 58 लाख नाम पहले ही हटा दिए गए हैं। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मकर संक्रांति के बाद मालदा का दौरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के विरोध के बावजूद राज्य में वक्फ (संशोधन) अधिनियम लागू कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, ममता बनर्जी ने कहा था कि यह अधिनियम यहां लागू नहीं होगा, लेकिन इसे लागू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में शांति चाहती है, जबकि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व मतों के लिए विभाजनकारी राजनीति और मुसलमानों के तुष्टिकरण में लिप्त है। उन्होंने कहा, भाजपा पश्चिम बंगाल में गुजरात जैसे उद्योग और उत्तर प्रदेश और बिहार जैसी सुशासन व्यवस्था लागू करने की बात करती है।

अधिकारी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है कि उसने राज्य को आवास और मनरेगा योजनाओं के लिए धनराशि नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इनके लिए दी गई धनराशि को अनधिकृत लाभार्थियों द्वारा हड़प लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी, तो लाभार्थियों के प्रत्येक मकान के लिए तीन लाख रुपये दिए जाएंगे।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular