पटना। जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस के बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रुकने के बजाय सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ने के मामले में ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है।
पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) के हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि कोलकाता एक्सप्रेस (जम्मू तवी से कोलकाता-सियालदह तक) के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को निलंबित कर दिया गया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जम्मू से सियालदह जा रही कोलकाता एक्सप्रेस रविवार सुबह 7.07 बजे भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रुकने के बजाय लाल सिग्नल को पार कर आगे बढ़ गई। मामला तुरंत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया।
स्थानीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेन को सिग्नल तोड़ने के लगभग 1 मिनट बाद रोका गया। उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे 45 मिनट बाद दूसरे गार्ड और चालक की मदद से इसे भभुआ रोड रेलवे स्टेशन से आगे के लिए रवाना किया गया।