Martyr Major Alok Mathur : जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya kumari) ने गुूरुवार को झोटवाड़ा क्षेत्र में वीर शहीद मेजर आलोक माथुर (Martyr Major Alok Mathur) (सेना मेडल) की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहीद मेजर आलोक माथुर के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर आलोक माथुर ने अपने अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा से देश का नाम रोशन किया है। उनका जीवन सभी नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह संदेश देता है कि राष्ट्र सर्वोपरि है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सैनिक निरंतर सीमाओं पर डटे रहकर देश की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं, जिनके कारण आज हम सुरक्षित जीवन जी पा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों से देश आत्मनिर्भर बन रहा है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शहीद वीरांगना प्रगति माथुर का अभिनंदन करते हुए उनके अतुलनीय त्याग, धैर्य और समर्पण को नमन किया और शहीद परिवारों का सम्मान कर राष्ट्र की कृतज्ञता प्रकट की।




