Thursday, January 15, 2026
HomePush Notificationराजस्थान सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के...

राजस्थान सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही: सीएम भजनलाल शर्मा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकसित राजस्थान बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसीलिए राज्य सरकार अपनी नीतियों व निर्णयों के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रही है। शर्मा मुख्यमंत्री आवास पर बांसवाड़ा जिले के युवाओं के साथ संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सरकार ने पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों तथा छह लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। इस कड़ी में एक लाख से अधिक पदों पर नियुक्तियां दे दी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है। हमारी सरकार हर वर्ष भर्ती कैलेंडर जारी कर रही है। इस वर्ष भी एक लाख सरकारी पदों की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है। करीब दो लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाई गई है और मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में चार लाख से अधिक युवाओं को 1,150 करोड़ रुपये का भत्ता दिया गया है।’’

शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए नवीन युवा नीति भी जारी की गई है, जिससे उन्हें उद्यमशीलता, स्टार्टअप्स और विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि बांसवाड़ा में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है, साथ ही आधारभूत संरचनाओं का निरंतर विकास भी हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बांसवाड़ा और डूंगरपुर को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से नवाचार अपनाने और सामाजिक एकता को मजबूत कर बांसवाड़ा को आदर्श जिला बनाने की अपील की।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular