मंगलवार 22 अगस्त को जिम्बाब्वे टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक का निधन की खबर वायरल हो गई. खबर में बताया गया कि हीथ स्ट्रीक पिछले काफी समय से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. और 49 साल की उम्र में स्ट्रीक ने कैंसर से जंग लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए. लेकिन अब इसी बीच स्ट्रीक के निधन की खबर देने वाले उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलंगा ने अब इस खबर को पूरी तरह से फेक बताया है और जानकारी दी कि स्ट्रीक जिंदा और इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद उन्हें मैसेज करके की है.
हेनरी ओलंगा ने पहले ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि दुखद खबर आई है कि हीथ स्ट्रीक अब दूसरी दुनिया में चले गए हैं. जिम्बाब्वे क्रिकेट के महना क्रिकेटर की आत्मा को शांति मिले. आपके साथ खेलना सम्मान की बात रही. वहीं अब उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट करने के साथ यह दावा किया है स्ट्रीक जीवित हैं.
ओलंगा ने अपने इस ट्वीट में लिखा है कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि हीथ स्ट्रीक के निधन की खबर काफी तेजी के फैली. मैने अभी उससे बात की. तीसरे अंपायर ने उन्हें वापस बुला लिया. वह काफी जिंदादिल इंसान हैं और पूरी तरह से जीवित हैं.