दौसा । राजस्थान के दौसा जिले में बदमाशों ने एक पुलिस कांस्टेबल को गोली मार दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घायल कांस्टेबल की हालत स्थिर बनी हुई है।
दौसा की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि घटना सिकंदरा के पास हुई। उन्होंने बताया कि कुछ बदमाशों की गतिविधियों के संबंध में मिली सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे थे, तभी आरोपियों ने गोली चलायी जिसमें कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह (35) घायल हो गया। राणा ने बताया कि कांस्टेबल को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दौसा में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
घटना की सूचना पाकर जयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उमेश दत्ता भी मौके पर पहुंचे। वहीं पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-क्राइम) दिनेश एमएन एसएमएस अस्पताल पहुंचे व चिकित्सकों से मिलकर कांस्टेबल की स्थिति और उपचार के बारे में जाना। अधिकारियों ने घायल कांस्टेबल के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।