Saturday, November 23, 2024
HomeMP- CGपीएम मोदी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस खड़े ट्रक...

पीएम मोदी की रैली में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस खड़े ट्रक से टकराई, 39 लोग हुए घायल

खरगोन। भोपाल में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए लोगों को लेकर जा रही एक निजी बस खरगोन जिले में एक खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे में 39 लोगो के घायल होने की सूचना है. घायलमें में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. हादसा रविवार रात कसरावद पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.

पीएम आज करेंगे सभा को संबोधित

प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर के आसपास मध्य प्रदेश की राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक को संबोधित करने वाले हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुरा गांव के पास निजी बस सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. खरगोन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि 39 घायलों को अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।’’ चौहान ने कहा कि घायल व्यक्तियों ने चिकित्सकों को बताया कि वे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments