Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationThe Bengal Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और...

The Bengal Files के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, मामले में कानूनी कार्रवाई की कही बात

The Bengal Files Controversy: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राज्य के सिनेमाघरों के मालिकों को उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ प्रदर्शित न करने के लिए धमकाया जा रहा है। अग्निहोत्री ने इसे “पूरी तरह असंवैधानिक” करार देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

The Bengal Files: फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे राज्य के सिनेमा मालिकों को उनकी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को प्रदर्शित न करने के लिए धमका रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में फिल्म निर्माता कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. ‘द बंगाल फाइल्स’ अग्निहोत्री की ‘द फाइल्स’ शृंखला की तीसरी और अंतिम फिल्म है. इस सीरीज में इससे पहले ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) शामिल रही हैं. नई फिल्म 1946 के अगस्त महीने में कोलकाता में हुए सांप्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

‘पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही है, वह पूरी तरह असंवैधानिक’

‘द बंगाल फाइल्स’ शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है और इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, सास्वत चटर्जी और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के गुरुवार को आयोजित प्रीमियर के मौके पर अग्निहोत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘पश्चिम बंगाल सरकार जो कुछ भी कर रही है, वह पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. हम रिट याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन कल की स्थिति के आधार पर ही अंतिम निर्णय लेंगे और आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

‘फिल्म के प्रदर्शन को लेकर डराया जा रहा है’

निर्देशक ने दावा किया कि राज्य के कई सिनेमाघर मालिकों ने उन्हें जानकारी दी है कि उन्हें फिल्म के प्रदर्शन को लेकर डराया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘कई थिएटर मालिकों, जिनमें प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन भी शामिल हैं, का कहना है कि उन्हें पुलिस की ओर से धमकी दी गई है कि अगर वे फिल्म रिलीज़ करते हैं तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. वे डरे हुए हैं.’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी हस्तक्षेप की अपील की: पल्लवी जोशी

अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म को बांग्ला भाषा में डब किया गया है क्योंकि लाखों बंगाली दर्शक इसे देखना चाहते हैं. इस मौके पर फिल्म की निर्माता और अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने बताया कि उन्होंने इस मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रपति महोदय से भी गुहार लगाई है. एक महिला होने के नाते मैंने व्यक्तिगत रूप से उन्हें पत्र लिखकर फिल्म की शांतिपूर्ण रिलीज़ सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.’

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना अब भी खतरे के निशान के काफी ऊपर बह रही, दिल्ली के कई निचले इलाके जलमग्न, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल लेंगे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular