Tuesday, July 1, 2025
HomePush NotificationTelangana Factory Blast: तेलंगाना की दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की...

Telangana Factory Blast: तेलंगाना की दवा फैक्ट्री ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से निकाले गए 31 शव

Telangana Pharma Plant Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सिगाची इंडस्ट्रीज की दवा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। राहत कार्य अब भी जारी है।

Telangana Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में पशम्यलारम में सिगाची इंडस्ट्रीज के दवा संयंत्र में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया, ‘मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव बरामद किए गए हैं. मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि 3 लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बचाव अभियान का अंतिम चरण अब भी जारी है.’

सीएम रेवंत रेड्डी करेंगे घटनास्थल का दौरा

स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार सुबह दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे. इससे पहले, एक आधिकारिक रिलीज में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

दुर्घटना के समय 90 लोग कर रहे थे काम

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने पत्रकारों को बताया कि जब विस्फोट हुआ तब संयंत्र में लगभग 90 लोग काम कर रहे थे. संदेह है कि सोमवार का यह भीषण हादसा संभवत: किसी रासायनिक प्रतिक्रिया की वजह से हुआ, जिससे आग भी लग गई. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा निर्माण कंपनी है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की थी.

कंपनी की तरफ से बयान में कही गई ये बात

कंपनी ने कहा कि वह जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करती है और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है. कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि इकाई का बीमा हुआ था. कंपनी ने प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें: Pakistan News: भारत के सामने फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, सिंधु जल समझौते को बहाल करने का किया आग्रह, कोर्ट के फैसले की दी दुहाई

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular