Monday, November 17, 2025
HomeBiharBihar : तेजस्वी ने घर बुलाई RJD की समीक्षा बैठक, लालू-राबड़ी सहित...

Bihar : तेजस्वी ने घर बुलाई RJD की समीक्षा बैठक, लालू-राबड़ी सहित पहुंचे पार्टी के दिग्गज नेता, रोहिणी के आरोपों से बढ़ी पारिवारिक कलह

Bihar News : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव सोमवार को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और प्रत्याशियों के साथ बैठक कर भविष्य की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में “2025 के बिहार चुनाव में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के कमजोर प्रदर्शन” पर चर्चा हो रही है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की नयी सरकार के गठन के बाद पार्टी के “आगे के कदम” तय किए जाएंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन को बिहार में राजग ने करारी शिकस्त दी है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में राजग ने 202 सीट जीतीं, जबकि राजद 143 सीट पर लड़कर केवल 25 सीट ही हासिल कर सकी।

चुनावी हार के साथ-साथ पार्टी को संस्थापक लालू प्रसाद के परिवार में बढ़ती कलह से भी दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने रविवार को आरोप लगाया कि “गंदा किडनी” दान करने के एवज में उन्हें रुपये और टिकट का लालच दिए जाने की बात कहकर अपमानित किया गया।सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उन्हें “अनाथ बना दिया गया”, और विवाहित महिलाओं को सलाह दी कि “अगर पिता का बेटा हो, तो पिता को बचाने की गलती न करें।” रोहिणी ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा था कि वह राजनीति और परिवार से नाता तोड़ रही हैं। उन्होंने राजद की चुनावी हार का जिम्मेदार अपने भाई तेजस्वी यादव के करीबी सहयोगियों हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले राजद सांसद संजय यादव और उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले रमीज, को जिम्मेदार ठहराया था।

जो अपने घर की महिलाओं का सम्मान नहीं रख सके, वो बिहार की विकास की बात करते है : तेजस्वी

राजद की इस पारिवारिक खटास पर राजग नेताओं ने सोमवार को तेजस्वी यादव की कड़ी आलोचना की। उनका कहना था कि “जो अपने घर की महिलाओं का सम्मान नहीं रख सके, वे बिहार के भविष्य की बात कैसे कर सकते हैं? जनता दल (यूनाइटेड) की बिहार इकाई के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा, “यह परिवार का मामला है और काश वे एकजुट रह पाते। लेकिन हाल में उस परिवार की बहू भी सामने आई थी। जो व्यक्ति बिहार चलाने का दावा करता है, अगर वह अपने परिवार की महिलाओं का सम्मान नहीं रख पाएगा, तो जनता खुद फैसला करेगी। कुशवाहा का इशारा तेज प्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय की ओर था, जिन्होंने यादव परिवार पर शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, बेटी का यह अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर लालू यादव की बेटी को सड़क पर आकर यह सब कहना पड़ रहा है, तो यह चिंताजनक स्थिति है। जनता लालू यादव और रोहिणी आचार्य का यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि “तेजस्वी का नाम आज लोग जानते हैं तो वह लालू प्रसाद और राबड़ी देवी की वजह से ही है।” लालू प्रसाद और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। उधर, चुनावी नतीजों के बाद जहां राजग खेमे में उत्साह है, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास सोमवार को असामान्य रूप से शांत दिखाई दिया। आमतौर पर राजनीतिक गतिविधियों से गुलजार रहने वाले इस आवास में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी न के बराबर रही। इस बीच, रोहिणी आचार्य के पार्टी छोड़ने के बाद लालू प्रसाद की तीन अन्य बेटियों राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे पटना हवाई अड्डे से दिल्ली रवाना होती दिख रही हैं, लेकिन तीनों ने मीडिया से बातचीत नहीं की।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular