Monday, September 15, 2025
HomeBiharBihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश कुमार पर पत्रकार...

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश कुमार पर पत्रकार से दुर्व्यवहार और मारपीट करने का लगाया आरोप, कार्रवाई की मांग की

राजद नेता और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंत्री जीवेश कुमार पर दरभंगा में पत्रकार से मारपीट और अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि अदालत द्वारा नकली दवाओं के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंत्री को नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान कार्रवाई की उम्मीद जताई।

Bihar Election 2025 : पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता एवं बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं राज्य के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर दरभंगा जिले में उनके निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े सवाल पूछने पर एक पत्रकार के साथ अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करने का आरोप लगाया और मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्री ने पत्रकार की मां और बहनों के लिए भी अपशब्द कहे, लेकिन अब तक पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। उन्होंने मांग की कि मंत्री पर न केवल प्राथमिकी दर्ज हो, बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाए।

मंत्री के खिलाफ अब तक प्राथमिकी क्यों नहीं हुई ?

तेजस्वी यादव ने संवाददाताओं से कहा, पत्रकार भी किसी का बेटा या भाई होता है। उससे मारपीट की गई। मैंने पहले कभी किसी मंत्री को पत्रकार के साथ इस तरह अशोभनीय व्यवहार और मारपीट करते नहीं देखा। यह कैसा प्रशासन है? अगर कानून सबके लिए बराबर है, तो मंत्री के खिलाफ अब तक प्राथमिकी क्यों नहीं हुई? राजद नेता ने इस दौरान एक कथित वीडियो भी दिखाया, जिसमें मंत्री को पत्रकार पर चिल्लाते देखा जा सकता है। तेजस्वी ने हाल ही में राजस्थान की एक अदालत के आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें दरभंगा के जाले से विधायक एवं मंत्री जीवेश कुमार को नकली दवाओं के निर्माण में संलिप्त पाया गया था। अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया था।

नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए : तेजस्वी

राजद नेता ने कहा कि इस आदेश के आलोक में मंत्री को नीतीश मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए या उन्हें स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार यात्रा के दौरान इस मामले पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कुमार उस दवा कंपनी के निदेशकों में से एक हैं, जिसे हाल में राजस्थान की राजसमंद अदालत ने दोषी ठहराया है। हालांकि अदालत ने उन्हें जेल की सजा नहीं दी, लेकिन एक निर्धारित अवधि तक परिवीक्षा में रखा है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular