नई दिल्ली, टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर करीब 2 घंटे बिताए.
पीएम हाउस में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है,जिसमें पीएम मोदी उनके अनुभव के बारे में जान रहे हैं.पीएम ने खिलाड़ियों से पूछा कि उनका फाइनल मैच और आखिरी ओवर में कैसा अनुभव था.
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों और ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.इसके बाद भारतीय खिलाड़ी एक बस में बैठकर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए.यहां से भारतीय खिलाड़ी मुंबई जाएंगे.मुंबई में आज मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम के बीच भारतीय खिलाड़ी विजय परेड में भी हिस्सा लेंगे.
मुंबई में निकलेगी विजय परेड
विश्व चैंपियन भारतीय टीम एक खुली बस में रोड शो में हिस्सा लेगी जिसके बाद दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह होगा.अधिकारी ने बताया कि विजय जुलूस नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक शाम 5 से 7 बजे के बीच निकाला जाएगा.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद है इसलिए पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अत्यधिक सावधानी बरत रही है.अधिकारी ने कहा कि नरीमन प्वाइंट और वानखेड़े स्टेडियम के बीच मरीन ड्राइव पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है.
टीम इंडिया से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने साझा की पोस्ट
मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,”हमारे चैंपियंस के साथ एक शानदार मुलाकात. 7, लोक कल्याण मार्ग में विश्व कप विजेता टीम की मेजबानी की और प्रतियोगिता के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार संवाद किया.प्रधानमंत्री कार्यालय ने इससे पहले एक मिनट से अधिक समय का एक वीडियो साझा किया जिसमें खिलाड़ियों को मोदी के इर्द-गिर्द बैठे और बातचीत करते हुए देखा गया.कप्तान रोहित शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के दाईं ओर थे जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ उनके बाईं ओर थे.
पीएम मोदी को नमो और 1 लिखी जर्सी की भेंट
खिलाड़ियों ने एक विशेष जर्सी पहन रखी थी, जिस पर आगे की तरफ मोटे अक्षरों में विश्व ‘चैंपियंस’ लिखा था और बाईं ओर ऊपर की तरफ कोने पर ऊपर दो सितारे थे जो दो टी20 विश्व कप खिताब भारत की झोली में आने का दर्शा रहे थे.प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान सभी खिलाड़ी मुस्कुराते हुए नजर आए.खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ फोटो भी खिंचवाई.इस मौके पर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री को ‘नमो’ और ‘1’ लिखी टीम इंडिया की विशेष जर्सी भेंट की.