Tata Sierra: टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक SUV सिएरा को भारत में लॉन्च कर दिया है. सिएरा की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. नई सिएरा मिडसाइज SUV लवर को एक ऐसा ऑप्शन देगी जो दिखने में बोल्ड और आकर्षक होने के साथ ही फीचर्स के मामले में भी नया मानक बना रही है. इसकी बुकिंग 16 दिसंबर से शुरू होगी और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से दी जाएगी.
One more reason to Escape Mediocre SUVs.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 25, 2025
Tata Sierra. Introductory price starts at ₹11.49 Lakh*
Because we care that premium shouldn’t be for a few. It starts here.
Pre-book now: https://t.co/OpLIrVICxD
*T&C apply.#Sierra #TataSierra #EscapeMediocre pic.twitter.com/mDWYwN13vn
मिड-साइज SUV सेगमेंट में इन गाड़ियों से मुकाबला
टाटा मोटर्स ने हाल ही में मिड साइज SUV श्रेणी में सिएरा को पेश किया है। यह वह सेगमेंट है जिस पर फिलहाल हुंदै क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे मॉडलों का दबदबा है. कंपनी का मानना है कि सिएरा की मजबूती, डिजाइन और कीमत इसे सीधे प्रतिस्पर्धा में खड़ा करेगी.
टाटा सिएरा का एक्सटीरियर
नई टाटा सिएरा में दोनों तरफ बोल्ड सिएरा बैजिंग, आगे की तरफ एक कनेक्टेड एलईडी लाइट बार, एक टेक्सचर्ड ग्रिल डिजाइन और मेन एलईडी हेडलैंप्स सामने नीचे की तरफ दिए गए हैं. इसके दमदार लुक को और निखारने के लिए स्किड प्लेट और 2 फॉग लैंप आगे के बंपर में खूबसूरती से लगे हैं. साइड में अपनी विशिष्ट अल्पाइन विंडो से प्रेरित डिजाइन के साथ अपनी विशिष्ट पहचान बरकरार रखती है, जो इसके मूल मॉडल की याद दिलाता है. हालांकि टाटा ने इसे आधुनिक युग के लिए नए सिरे से डिजाइन किया है. जिसमें पूरे शीशे वाले हिस्से की बजाय आंशिक रूप से काले रंग का बी पिलर और कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रुफ का इस्तेमाल किया गया है.
From memory lane to fast lane — the legend returns tomorrow.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) November 24, 2025
Watch the launch live.
25.11.25 at 12PM.
Set reminder now: https://t.co/612js2eUM7#Sierra #TataSierra #TheLegendReturns pic.twitter.com/AJYWpnKMt4
टाटा सिएरा के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड, रियर विंडो सनशेड, हवादार अहसास के लिए सी पिलर तक फैला एक बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है. इसके अलावा हर सीट पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3 पॉइंट सीटबेल्ट हैं. साथ ही एक JBL 12 स्पीकर सिस्टम, जिसे डॉल्बी एटमॉस और सोनिक शाफ्ट साउंडबार के साथ जोड़ा गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS,ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं.
सिएरा में इंजन के तीन विकल्प
टाटा सिएरा में नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो करीब 158 बीएचपी और 255 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है, यह इंजन केवल 6 स्पीड ऑटोमैटिक के साथ उपलब्ध है. दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होगा, जो 105 बीएचपी और 145 एनएम की टार्क जनरेट करता है. और इसे 6 स्पीड MT या 7 स्पीड DCT दोनों में चुना जा सकता है. तीसरा विकल्प 1.5 लीटर डीजल इंजन होगा जो 118 बीएचपी की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा. Tata ने पहली बार अपने नए जनरेशन मॉडल्स में Sierra को AWD टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. इसका इलेक्ट्रिक संस्करण भी अगले वित्त वर्ष में पेश किया जाएगा।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शैलेश चंद्रा ने कहा कि यात्री वाहन उद्योग के स्तर पर SUV की हिस्सेदारी 55-60 प्रतिशत के बीच स्थिर हो सकती है. GST दरों में कटौती के बाद गैर-एसयूवी खंड में सुधार की संभावनाएं हैं, हालांकि वृद्धि की गति नए मॉडल की संख्या पर निर्भर करेगी.
चंद्रा ने कहा कि फिलहाल कंपनी की बिक्री में SUV मॉडल की हिस्सेदारी 65-70 प्रतिशत है और नया मॉडल इसे आगे बढ़ाएगा. अक्टूबर में कंपनी की कुल खुदरा बिक्री 75,352 इकाइयों पर पहुंची, जो सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत अधिक है. GST सुधारों के बाद कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट SUV की मांग तेजी से बढ़ी है और नेक्सॉन एवं पंच जैसे मॉडलों ने कंपनी को उल्लेखनीय बढ़त दिलाई है. जीएसटी दरों में कटौती के बाद हैचबैक की बिक्री भी बढ़ी है, लेकिन SUV अब भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है.




