Thursday, January 9, 2025
HomeऑटोमोबाइलTata ने भारत में 40 साल बाद खत्म की मारुति सुजुकी की...

Tata ने भारत में 40 साल बाद खत्म की मारुति सुजुकी की बादशाहत, बिक्री के मामले में टाटा पंच बनी नंबर वन, जानें 5 टॉप सेलिंग कार । Top Selling Cars In India

टाटा मोटर्स ने 4 दशकों से बिक्री को लेकर चली आ रही मारुति सुजुकी की बादशाहत को आखिरकार खत्म कर दिया है. भारतीय ऑटोमेकर की टाटा पंच 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है. उसने मारुति सुजुकी की वैगन आर और स्विफ्ट को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है. आइए आपको बताते हैं साल 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में.

Tata Punch: टाटा पंच 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. टाटा मोटर्स ने पिछले साल अपनी सबकॉम्पैक्ट SUV पंच की 2,02,030 यूनिट्स बेची हैं. यह संख्या पंच और पंची ईवी के सभी वेरिएंट को मिलाकर है. पंच के चार वेरिएंट में आती है. जो हैं प्योर, एडवेंचर, एक्पलिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है. कार में 1.2 लीटर की नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है. जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT यूनिट के साथ आता है.

Image : TATA Motors

    Maruti Suzuki WagonR: भारत में साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति की वैगनआर दूसरे स्थान पर रही. कंपनी ने पिछले साल कार की 1,90,855 यूनिट्स बेची. मारुति सुजुकी वैगनआर पेट्रोल ओनली और पेट्रोल सीएनजी दोनों ही तरह के ईंधन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

    Maruti Suzuki Ertiga: मारुति की अर्टिगा साल 2024 में भारत में तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही. कंपनी ने पिछले साल कार की 1,90,091 यूनिट्स बेची. मारुति सुजुकी अर्टिगा एक स्मार्ट हाईब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल इंजन के साथ आती है. वहीं इसमें पेट्रोल- सीएनजी द्वि ईंधन पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है.

    Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी की ब्रेजा भारत में साल 2024 में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने पिछले साल कार की 1,88,160 यूनिट्स बेचीं. बता दें कि ब्रेजा भारत में सबसे सफल और व्यापक रूप से लोकप्रिय SUV में से एक है. ब्रेजा पेट्रोल ओनली, पेट्रोल सीएनजी बॉय फ्यूल और पेट्रोल स्मार्ट हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

      Hyundai Creta: हुंडई की क्रेटा भारत में साल 2024 में पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. कंपनी ने पिछले साल कार की 1,86,919 यूनिट्स बेची. अपने स्टाइलिश डिजाइन, बड़े कैबिन, शानदार फीचर्स की वजह से कार भारतीय उपभोक्ताओं के बीच खासी लोकप्रिय है. क्रेटा पेट्रोल, डीजल और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन समेत पावरट्रेन ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध है.

        Premanshu Chaturvedi
        Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
        समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
        RELATED ARTICLES

        LEAVE A REPLY

        Please enter your comment!
        Please enter your name here

        - Advertisment -
        Google search engine

        Most Popular

        Recent Comments