Saturday, January 18, 2025
HomeऑटोमोबाइलTata Curvv SUV लॉन्च, इतनी है कार की शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स,...

Tata Curvv SUV लॉन्च, इतनी है कार की शुरुआती कीमत, जानें फीचर्स, ड्राइविंग रेंज से लेकर पूरी डिटेल

टाटा मोटर्स ने अपनी कूपे-स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Curvv EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है.जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम क़ीमत 17.49 लाख रुपए है.इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है.इसके 5 मॉडल्स होंगे: क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ए. वहीं, पेट्रोल और डीजल इंजन वाली ICE की कीमतों की घोषणा 2 सितंबर को की जाएगी.इसके लिए बुकिंग 12 अगस्त यानि आज से शुरू होगी.

15 मिनट चार्ज करने पर 150 किमी चलेगी

टाटा कर्व ईवी को 2 बैटरी ऑप्शन के साथ लाया गया है.SUV में 45 kWh और 55kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं.जिसमें लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट को फुल चार्ज में ARAI 585 किलोमीटर की रेंज मिलती है.वहीं 45 kWh बैटरी के साथ इसे 502 किलोमीटर की ARAI रेंज मिलती है.कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दे रहे है. टाटा कर्व ईवी को महज 15 मिनट चार्ज पर 150 किलोमीटर तक चला सकेंगे. फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी.

टाटा कर्व का डिजाइन

कार के डिजाइन की बात करें तो कार को एक आकर्षक लुक के साथ पेश किया गया है. कार के फ्रंट में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और बोल्ड ग्रिल है जो इसके आकर्षण को बढ़ाता है.एलईडी डीआरएल, फ्लश डोर हैंडल्स, 18 इंच के अलॉय व्हील्ज, सिक्वेंशियल एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं.अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो सेंटर में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा है.

टाटा कर्व के फीचर्स

कार में वेंटिलेटिड सीट्स, मल्‍टी ड्राइव मोड्स, एंबिएंट लाइट, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट के साथ जेस्‍टर एक्‍टीवेशन, क्रूज कंट्रोल, एयर प्‍यूरीफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, कूल्‍ड ग्‍लोव बॉक्‍स,360 डिग्री कैमरा,इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा कर्व में सेफ्टी फीचर्स

कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 6 एयरबैग दिए गए हैं. फ्रंट पार्किंग सेंसर,स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ECP),इमरजेंसी ब्रेकिंग,सभी डिस्क ब्रेक और लेवल 2 ADAS मिलते हैं. साथ ही इसमें थ्री पाइंट ईएलआर सीटबेल्‍ट, सीटबेल्‍ट एंकर प्री-टेंशनर दिए गए हैं.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments