Swachh Survekshan 2024: केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार गुजरात का अहमदाबाद देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सबसे चौंकाने वाली प्रगति लखनऊ ने की है, जिसने पिछली बार के 44वें स्थान से सीधे तीसरे स्थान पर छलांग लगाकर सबको चौंका दिया। टॉप शहरों को 17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पुरस्कार प्रदान करेंगी।
इन शहरों को ‘सुपर स्वच्छता लीग’ कैटेगरी में किया शामिल
इंदौर, सूरत और नवी मुंबई जैसे शहर, जो लगातार सफाई में उत्कृष्ट रहे हैं, उन्हें इस बार ‘सुपर स्वच्छता लीग’ की विशेष श्रेणी में रखा गया है। यह श्रेणी उन शहरों के लिए बनाई गई है जो लगातार 3 वर्षों तक टॉप-3 में बने रहे हैं. पहले यह अवधि 2 साल थी, लेकिन अब इसे 3 साल कर दिया गया है.
बेहतर प्रतिस्पर्धा के लिए नई रणनीति
मध्यप्रदेश का इंदौर, जो लगातार 7 बार स्वच्छता रैंकिंग में अव्वल रहा है, अब इस सुपर लीग का हिस्सा है और उसे सामान्य सूची में शामिल नहीं किया गया है। इस वर्ष कुल 15 शहरों को इस विशेष श्रेणी में जगह दी गई है। इस पहल का उद्देश्य टॉप शहरों को एक अलग वर्ग में रखकर अन्य शहरों को प्रतिस्पर्धा का बेहतर अवसर देना है. हालांकि इनकी कोई रैंकिंग जारी नहीं होती, लेकिन इन्हें भी अन्य शहरों की तरह 12,500 अंकों के मापदंड पर परखा जाता है।
स्वच्छता के स्तर में व्यापक सुधार के लिए किए बदलाव
हर साल की तरह इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में जनसंख्या के आधार पर अलग-अलग श्रेणियों में शहरों का मूल्यांकन किया गया। खासतौर पर 50 हजार से ज्यादा और 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के लिए विशेष कैटेगरी बनाई गई है। बीते वर्षों में कुछ टॉप शहरों के लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण अन्य शहरों को शीर्ष रैंकिंग तक पहुंचने का अवसर नहीं मिल पा रहा था। इसी वजह से ‘सुपर स्वच्छता लीग’ की शुरुआत की गई, ताकि सभी शहरों को समान अवसर मिले और स्वच्छता के स्तर में व्यापक सुधार हो सके। यह पहल देशभर में स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा को बनाए रखने में सहायक साबित हो रही है।
इसे भी पढ़ें: Jaipur के रामगंज में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में पथराव, 7 लोगों को लिया हिरासत में, पुलिस बल मौके पर तैनात