Monday, August 4, 2025
HomePush NotificationSupreme Court On Rahul Gandhi: 'आप विपक्ष के नेता, संसद में बातें...

Supreme Court On Rahul Gandhi: ‘आप विपक्ष के नेता, संसद में बातें कहें, सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं’, सेना पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Supreme Court on Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को उनकी 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सेना पर की गई टिप्पणी के लिए फटकार लगाई और पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किमी जमीन कब्जा ली। कोर्ट ने कहा कि एक सच्चे भारतीय को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए। हालांकि, लखनऊ की अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाते हुए कोर्ट ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया।

Supreme Court On Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा कुछ नहीं कहेंगे.’ हालांकि, शीर्ष अदालत ने इस मामले में लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी.

कोर्ट ने कही ये बात

न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया. पीठ ने कहा, ‘आप विपक्ष के नेता हैं. संसद में बातें कहें, सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं? पीठ ने पूछा, ‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है, अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा कुछ नहीं कहेंगे.’

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 मई को गांधी की याचिका खारिज कर दी थी. गांधी ने समन आदेश और शिकायत को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि यह दुर्भावना से प्रेरित था.

राहुल गांधी खिलाफ दायर याचिका में कही गई ये बात

बता दें कि एक अदालत में दायर अपनी याचिका में शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गांधी ने चीन के साथ सीमा गतिरोध के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में कई अपमानजनक टिप्पणियां कीं.

ये भी पढ़ें: Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, 200 से ज्यादा गांव और शहर की करीब 60 बस्तियां जलमग्न

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular