Supreme Court On Rahul Gandhi: सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भारतीय सेना के बारे में कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोमवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा, ‘अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसा कुछ नहीं कहेंगे.’ हालांकि, शीर्ष अदालत ने इस मामले में लखनऊ की एक अदालत में गांधी के खिलाफ जारी कार्यवाही पर रोक लगा दी.
कोर्ट ने कही ये बात
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया. पीठ ने कहा, ‘आप विपक्ष के नेता हैं. संसद में बातें कहें, सोशल मीडिया पर क्यों कहते हैं? पीठ ने पूछा, ‘आपको कैसे पता चला कि 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीनियों ने कब्जा कर ली है, अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो आप ऐसा कुछ नहीं कहेंगे.’
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 29 मई को गांधी की याचिका खारिज कर दी थी. गांधी ने समन आदेश और शिकायत को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि यह दुर्भावना से प्रेरित था.
राहुल गांधी खिलाफ दायर याचिका में कही गई ये बात
बता दें कि एक अदालत में दायर अपनी याचिका में शिकायतकर्ता उदय शंकर श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2022 की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गांधी ने चीन के साथ सीमा गतिरोध के संदर्भ में भारतीय सेना के बारे में कई अपमानजनक टिप्पणियां कीं.
ये भी पढ़ें: Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा-यमुना का रौद्र रूप, 200 से ज्यादा गांव और शहर की करीब 60 बस्तियां जलमग्न