Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationBihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई के...

Bihar Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार, अब 10 जुलाई पर टिकी नजर

Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 10 जुलाई को सुनवाई करेगा। चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए राजद सांसद मनोज झा सहित कई याचिकाकर्ताओं ने इस प्रक्रिया की संवेदनशीलता और व्यावहारिकता पर सवाल उठाए हैं।

Bihar Voter List Revision: सुप्रीम कोर्ट चुनाव आयोग के बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई करने के लिए सोमवार को राजी हो गया. न्यायमूर्ति सुधांशु धुलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की ‘आंशिक कार्य दिवस’ पीठ ने कई याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल की अगुवाई में कई वरिष्ठ वकीलों की दलीलों को सुना और याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई के लिए राजी हुई.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा की ओर से पेश हुए सिब्बल ने पीठ से इन याचिकाओं पर निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह समयसीमा (नवंबर में प्रस्तावित चुनावों के मद्देनजर) के भीतर किया जाने वाला असंभव कार्य है.

’25 जुलाई तक दस्तावेज जमा नहीं करने पर कर दिया जाएगा बाहर ‘

एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि राज्य में लगभग 8 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से लगभग 4 करोड़ मतदाताओं को इस प्रक्रिया के तहत अपने दस्तावेज जमा करने होंगे. समय-सीमा इतनी सख्त है कि अगर आपने 25 जुलाई तक दस्तावेज जमा नहीं किए, तो आपको बाहर कर दिया जाएगा.’ एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी इस प्रक्रिया के लिए आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

10 जुलाई को मामले पर सुनवाई

न्यायमूर्ति धुलिया ने कहा कि इस मामले को गुरुवार को सूचीबद्ध किया जाएगा और कहा कि फिलहाल जो समय-सीमा तय की गई है, उसकी कोई वैधानिकता नहीं है क्योंकि अभी तक चुनावों की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. पीठ ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के वकील को अपनी याचिकाओं की पूर्व सूचना दें.

याचिका में चुनाव आयोग के आदेश को रद्द करने की मांग

राजद सांसद मनोज झा और तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की हैं जिसमें बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का निर्देश देने वाले निर्वाचन आयोग के आदेश को चुनौती दी गई है. झा ने कहा कि निर्वाचन आयोग का 24 जून का आदेश संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार), अनुच्छेद 325 (जाति, धर्म और लिंग के आधार पर किसी को भी मतदाता सूची से बाहर नहीं किया जा सकता) और अनुच्छेद 326 (18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका प्रत्येक भारतीय नागरिक मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के योग्य है) का उल्लंघन करता है, इसलिए इसे रद्द किया जाना चाहिए.

‘विवादित आदेश संस्थागत रूप से मताधिकार छीनने का एक हथियार’

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि विवादित आदेश संस्थागत रूप से मताधिकार छीनने का एक हथियार है और ‘इसका उपयोग मतदाता सूचियों में मनमाने और अपारदर्शी संशोधन को न्यायसंगत ठहराने के लिए किया जा रहा है, जो विशेष रूप से मुस्लिम, दलित और गरीब प्रवासी समुदायों को लक्षित करता है. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि योजनाबद्ध बहिष्करण है.’ उन्होंने निर्वाचन आयोग को यह निर्देश देने की भी मांग की कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव वर्तमान मतदाता सूची के आधार पर कराए जाएं.

मनोज झा ने याचिका में दी ये दलील

झा ने दलील दी कि अगला बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर 2025 में प्रस्तावित है और इसी पृष्ठभूमि में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों/हितधारकों से कोई परामर्श किए बिना मतदाता सूचियों की एक विशेष गहन पुनरीक्षण का आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा, ‘इसके अलावा यह प्रक्रिया बिहार में मॉनसून के मौसम के दौरान शुरू की गई है, जब राज्य के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति रहती है और स्थानीय आबादी विस्थापित हो जाती है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के लिए इस प्रक्रिया में सार्थक रूप से भाग लेना अत्यंत कठिन और लगभग असंभव हो जाता है.’

प्रवासी मजदूर फैसले से होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

राजद नेता ने कहा कि इससे सबसे अधिक प्रभावित वर्गों में प्रवासी मजदूर शामिल हैं, जिनमें से कई 2003 की मतदाता सूची में शामिल होने के बावजूद निर्धारित 30 दिन की समय-सीमा के भीतर बिहार लौटकर नामांकन फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे, जिससे उनका नाम स्वतः ही मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा. झा ने इस प्रक्रिया की बेहद कम समयसीमा पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया को अव्यावहारिक और अमान्य बना देती है.

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने दी आदेश को चुनौती

तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने भी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. मोइत्रा ने उच्चतम न्यायालय से यह निर्देश देने की मांग की कि चुनाव आयोग को देश के अन्य राज्यों में भी मतदाता सूची के ऐसे विशेष गहन पुनरीक्षण आदेश जारी करने से रोका जाए.

चुनाव आयोग का क्या है आदेश

निर्वाचन आयोग ने 24 जून को बिहार में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण करने के निर्देश जारी किए थे, जिसका उद्देश्य अयोग्य नामों को हटाना और यह सुनिश्चित करना है कि केवल पात्र नागरिक ही मतदाता सूची में शामिल हों. बिहार में पिछली बार ऐसा विशेष पुनरीक्षण 2003 में किया गया था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, तेजी से बढ़ते शहरीकरण, लगातार हो रहे प्रवास, युवा नागरिकों के मतदान के लिए पात्र होने, मौतों की सूचना न देने और विदेशी अवैध प्रवासियों के नाम सूची में शामिल होने के कारण यह प्रक्रिया आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: BRICS की पॉलिसी मानने वाले देशों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, 10 परसेंट एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की दी धमकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular