Wednesday, July 3, 2024
Homeताजा खबरNEET UG Paper Leak : काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट...

NEET UG Paper Leak : काउंसलिंग पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार,NTA से मांगा जवाब

नई दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य गड़बड़ियों के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) 2024 को फिर से कराने के अनुरोध वाली याचिका पर मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) से जवाब मांगा.

काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायामूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाश पीठ ने हालांकि सफल अभ्यर्थियों को MBBS,BDS और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

नीट-यूजी 2024, 5 मई को आयोजित की गई थी और इसके नतीजे 4 जून को घोषित किए गए. NTA देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट-यूजी आयोजित करती है.

NTA को जल्द जवाब देने को कहा

शीर्ष अदालत ने शिवांगी मिश्रा और अन्य द्वारा दाखिल याचिका को लंबित याचिका के साथ संलग्न कर NTA को जल्द से जल्द जवाब दाखिल करने को कहा.याचिका में आरोप लगाया गया कि नीट-यूजी 2024 में गड़बड़ी की गई और प्रश्नपत्र लीक होने के कई मामले आए हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments