Saturday, January 31, 2026
HomePush NotificationBorder Box Office Collection 8 Day : सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’...

Border Box Office Collection 8 Day : सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 257.50 करोड़ रुपये की कमाई की

Border Box Office Collection 7 Day : नई दिल्ली। सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने रिलीज के बाद महज आठ दिनों के भीतर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। यह वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सनी देओल फिल्म के पहले भाग का भी हिस्सा थे।

बॉर्डर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 8 दिनों में 250 करोड़ पार

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म ने 32.10 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी। फिल्म ने पहले सप्ताह में 244.97 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसकी कुल कमाई 257.50 करोड़ रुपये हो चुकी है।

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने किया है। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। वर्ष 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला लड़ाई की घटनाओं पर आधारित थी। वहीं, इसकी अगली कड़ी ‘बॉर्डर 2’ भी उसी युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।

‘बॉर्डर 2’ ने लहराया परचम, 8वें दिन कमाये इतने करोंड़

बॉलीवुड खबरों के मुताबिक, पहले दिन 32.10 करोड़ की कमाई करने के बाद दूसरे दिन 40.59 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की। जबकि तीसरे दिन आंकड़ा 57.20 करोड़ पहुंच गया। वहीं चौथे दिन 63.59 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद पांचवे दिन 23.31 करोड़ का कलेक्शन बॉर्डर 2 ने किया। वहीं छठे दिन 15.04 करोड़ और सातवें दिन 13.14 करोड़ की। जबकि अब सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने 8वें दिन 11 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ पार हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 350 करोड़ की ओर बढ़ रही है। 

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular