Sunita Williams News: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने पर बुधवार सुबह गुजरात के मेहसाणा जिले में उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल रहा. झूलासन के सभी लोग टेलीविजन पर इस घटना का सीधा प्रसारण देखने के लिए गांव के मंदिर में एकत्र हुए. सभी की निगाहें सुनीता की सुरक्षित वापसी पर टिकी थीं.
#WATCH | Mehsana, Gujarat | People express joy and perform aarti in Jhulasan – the native village of NASA astronaut Sunita Williams, for her safe return to Earth.
— ANI (@ANI) March 18, 2025
NASA's Boeing Starliner astronauts Sunita Williams and Barry Wilmore, along with two others, have undocked from the… pic.twitter.com/gLASnb369n
सुनीता की सुरक्षित वापसी पर पैतृक गांव में जश्न
सुनीता विलियम्स और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैप्सूल रूपी यान जैसे ही उतरा, ग्रामीणों ने आतिशबाजी शुरू कर दी और ‘हर हर महादेव’ के जयकारे लगाते हुए हर कोई झूमने लगा. गांववाले सुनीता की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनकी सुरक्षित वापसी के लिए मंदिर में ग्रामीणों ने यज्ञ किया और प्रार्थना की. ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने सुनीता की सुरक्षित वापसी के लिए मंदिर में अखंड ज्योति जलाई.
#WATCH | Mehsana, Gujarat | People express joy and burst firecrackers in Jhulasan – the native village of NASA astronaut Sunita Williams after the successful Splashdown of SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida
— ANI (@ANI) March 18, 2025
NASA's astronauts Sunita Williams and… pic.twitter.com/fKs9EVnPSf
पैतृक गांव में निकलेगा भव्य जुलूस
लगभग 9 माह तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रहने के बाद जब सुनीता की वापसी जल्द होने की खबर आई तो तभी से झूलासन में उत्साह का माहौल बना हुआ था. उनके नजदीकी रिश्तेदार नवीन पांड्या ने कहा कि गांव के लोगों ने सुनीता की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की और अखंड ज्योति जलाई. उन्होंने कहा कि गांववालों ने उनके सम्मान में एक भव्य जुलूस की योजना बनाई है. गांव में दीपावली और होली जैसा उत्साह बनाने के लिए प्रार्थना सभा होगी और आतिशबाजी की जाएगी. पांड्या ने कहा कि गांव के स्कूल से मंदिर तक जुलूस निकाला जाएगा जिसमें छात्र भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के मंदिर पहुंचने के बाद अखंड ज्योति को विसर्जित कर दिया जाएगा. गांववाले सुनीता को झूलासन में आमंत्रित करने के लिए उत्सुक हैं.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | On Sunita Williams returning back to Earth after being stranded at the International Space Station for 9 months, her cousin Dinesh Rawal says, "When she returned, we jumped with joy… I was so happy… Till yesterday, I had an unsettling feeling… pic.twitter.com/SP2obfQMBR
— ANI (@ANI) March 19, 2025
भारत की 3 बार यात्रा पर आ चुकी विलियम्स
सुनीता विलियम्स कम से कम 3 बार भारत की यात्रा पर आ चुकी हैं. वह 2007 और 2013 में अंतरिक्ष मिशन के बाद भारत आई थीं. उन्हें 2008 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उनके पिता दीपक पांड्या मूल रूप से झूलासन से थे और 1957 में अमेरिका चले गए थे. झूलासन प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विशाल पांचाल ने कहा कि बुधवार के जश्न के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है.
#WATCH | Mahesana, Gujarat: Students at CP Gajjar High School in Jhulasan, astronaut Sunita Williams' native village, perform Garba to celebrate her safe return to Earth pic.twitter.com/lo2dwaTItK
— ANI (@ANI) March 19, 2025
सुनीता विलियम्स ने 9 बार अंतरिक्ष में चहलकदमी करके रिकॉर्ड बनाया. इस क्रम में उन्हें 62 घंटे लगे. विलियम्स ने अंतरिक्ष में सबसे ज़्यादा चहलकदमी करने का महिला अंतरिक्ष यात्री होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
इस खबर को भी पढ़ें: Sunita Williams Returns: अंतरिक्ष से पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, अब करना होगा इन चुनौतियों का सामना