नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों के समर्थन में 2 मई को चुनाव प्रचार करेंगी और उनके रोडशो में भी शामिल होंगी.पार्टी की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई.
आप ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की तरफ से भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं.आप ने एक बयान में कहा, ‘‘सुनीता केजरीवाल गुरुवार को भरूच और भावनगर निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवारों के रोडशो में हिस्सा लेंगी.”
धन शोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद अपने पति की अनुपस्थिति में सुनीता केजरीवाल ने आप के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली है.उन्होंने हाल ही में पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर रोड शो किया जहां आप ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.पार्टी ने कहा कि उनका पंजाब और हरियाणा में भी आप के लिए चुनाव प्रचार करने का कार्यक्रम है.