Sudan Military Plane Crash: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं. सेना और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सेना ने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कितने लोग मारे गए. उसने यह भी नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों के शवों को ओमडुरमैन के नाउ में स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल में 2 बच्चों सहित 5 घायल आम नागरिक भी भर्ती कराए गए हैं.
सूडान में 2023 से गृहयुद्ध के हालात
बता दें कि सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था. यह संघर्ष खासकर शहरी क्षेत्रों में, और विशेष रूप से दारफुर क्षेत्र को तहस नहस कर रहा है. और सामूहिक दुष्कर्म और जातीय रूप से प्रेरित हत्याओं सहित अत्याचारों की विशेषता रही है.