Monday, July 14, 2025
HomePush Notificationफिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, एक्शन सीन शूट करते समय स्टंटमैन...

फिल्म के सेट पर दर्दनाक हादसा, एक्शन सीन शूट करते समय स्टंटमैन राजू की हुई मौत, सामने आया Video

Stunt Artist Raju Died: साउथ सिनेमा में एक दुखद घटना हुई है, जहां प्रसिद्ध स्टंट आर्टिस्ट राजू की एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। यह हादसा निर्देशक पा रंजीत की फिल्म के सेट पर हुआ जब वे एक हाई-रिस्क कार स्टंट कर रहे थे।

Stunt Artist Raju Died: साउथ सिनेमा से बेहद दुखद खबर सामने आई है. फेमस स्टंट आर्टिस्ट राजू की एक्शन सीन शूट के दौरान मौत हो गई. राजू निर्देशक पा रंजीत के सेट पर हाई रिस्क कार स्टंट कर रहे थे. साउथ एक्टर विशान ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी मौत की पुष्टि की है. साथ ही इस घटना पर दुख भी जताया है. आइए आपको बताते हैं स्टंट के दौरान कैसे हुआ हादसा.

स्टंट आर्टिस्ट राजू साउथ फिल्म इंडस्ट्री के काफी पॉपुलर और एक्सपीरियंस्ड स्टंट आर्टिस्ट थे. राजू को जोखिम भरे एक्शन सीन को बिना डर के करने के लिए जाना जाता था. उन्होंने सालों तक कई फिल्मों में काम किया और अपना टैलेंट दिखाया. एक्टर से लेकर मेकर्स तक राजू के काम की तारीफ किया करते थे. वो अपने काम में माहिर थे. लेकिन स्टंट के दौरान हुए इस हादसे में उनकी जान चली गई.

स्टंट के दौरान कैसे हो गया हादसा

जानकारी के मुताबिक राजू, अभिनेता आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर स्टंट कर रहे थे. 13 जुलाई को राजू कार से एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे और इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए. हादसा इतना दर्दनाक था कि राजू की मौत पर ही मौत हो गई.

एक्टर विशाल ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

एक्टर विशाल ने राजू के साथ कई एक्शन फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने राजू की मौत पर सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर गहरा दुख जताते हुए लिखा- विश्वास नहीं हो रहा कि स्टंट आर्टिस्ट राजू की आर्य और रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीन करते समय निधन हो गया. मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं और उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं क्योंकि वह बहुत बहादुर इंसान हैं. मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, उनकी आत्मा को शांति मिले. ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करे.

विशाल ने राजू के परिवार से कही ये बात

विशाल ने राजू के परिवार को सपोर्ट का दिलाया भरोसा, एक्टर ने लिखा- मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए भी हमेशा मौजूद रहूंगा, क्योंकि मैं उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फिल्मों में उन्होंने योगदान दिया है. दिल से और अपने कर्तव्य के रूप में मैं उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनका भला करे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा तीसरा टेस्ट, जीत के लिए भारत को 135 रन की दरकार, जानें लॉर्ड्स में कितना मुश्किल है ये टारगेट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular