Wednesday, January 22, 2025
Homeताजा खबरराजसमंद में पथराव, थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

राजसमंद में पथराव, थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल

राजसमंद। राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम थानाक्षेत्र में बुधवार को 2 परिवारों के बीच हुए संघर्ष में घायल एक युवक की गुरुवार को उपचार के दौरान मौत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने पर पथराव किया। पथराव में थानाधिकारी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और हवा में गोलियां चलायीं। भीड़ के पथराव में भीम थाने के थानाधिकारी शेलेन्द्र सिंह सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये। भीम थानाक्षेत्र के कूकरखेडा गांव में बुधवार रात आपसी रंजिश में 2 परिवारों के बीच लाठियां चली थीं। इसमें प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए ब्यावर रेफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया लेकिन परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को लेकर भीम थाने के सामने पहुंच गये।

परिजनों के साथ सैकड़ों लोग थाने के सामने इकठ्ठा हो गये और प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के अधिकारी जब परिजनों और ग्रामीणों को समझा रहे थे उसी दौरान अचानक भीड़ में से कुछ लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायर किया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और क्षेत्र में शांति है।

Mamta Berwa
Mamta Berwa
JOURNALIST
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments