Sunday, July 13, 2025
HomePush NotificationJaipur के रामगंज में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में पथराव,...

Jaipur के रामगंज में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में पथराव, 7 लोगों को लिया हिरासत में, पुलिस बल मौके पर तैनात

Jaipur News: जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र के पहाड़गंज इलाके में शनिवार देर रात दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद पथराव हो गया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सात लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है.

Jaipur News: जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव के बाद तनाव फैल गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना शनिवार देर रात पहाड़गंज इलाके में हुई जब दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव हुआ. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि ‘शनिवार रात नियंत्रण कक्ष को पहाड़गंज में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना के बाद पथराव की सूचना मिली. उन्होंने कहा, ‘रामगंज थाने के पास तैनात पुलिस बल कुछ मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’

पुलिस दल लगातार कर रहा गश्त

थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही. उन्होंने कहा, ‘पुलिस दल लगातार गश्त कर रहा है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया गया है.’ थाना प्रभारी ने कहा लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: IIM कलकत्ता रेप केस में नया मोड़, पीड़िता के पिता का दावा ऐसी कोई घटना नहीं हुई, ‘वह ऑटो से गिरकर बेहोश हुई थी’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular