Jaipur News: जयपुर के रामगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव के बाद तनाव फैल गया. पुलिस ने रविवार को बताया कि दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना शनिवार देर रात पहाड़गंज इलाके में हुई जब दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद पथराव हुआ. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Visuals from the spot where an incident of stone pelting took place between two groups in Jaipur's Ramganj area. pic.twitter.com/xXzNrx5NiS
— ANI (@ANI) July 13, 2025
फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राशि डोगरा ने बताया कि ‘शनिवार रात नियंत्रण कक्ष को पहाड़गंज में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना के बाद पथराव की सूचना मिली. उन्होंने कहा, ‘रामगंज थाने के पास तैनात पुलिस बल कुछ मिनट के भीतर घटना स्थल पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.’
पुलिस दल लगातार कर रहा गश्त
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि रविवार सुबह स्थिति शांतिपूर्ण रही. उन्होंने कहा, ‘पुलिस दल लगातार गश्त कर रहा है और सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘इलाके में लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया गया है.’ थाना प्रभारी ने कहा लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से बचना चाहिए.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Inspector Subhash Chandra Yadav, SHO Ramganj, says, "There was a dispute over saying something to a woman. Both groups pelted stones. A case has been registered. 11 people have been detained, and others are being identified. Police are deployed at the… https://t.co/dmz8F0z2PO pic.twitter.com/uNdiNAceov
— ANI (@ANI) July 13, 2025
इसे भी पढ़ें: IIM कलकत्ता रेप केस में नया मोड़, पीड़िता के पिता का दावा ऐसी कोई घटना नहीं हुई, ‘वह ऑटो से गिरकर बेहोश हुई थी’