Friday, July 11, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 219...

Stock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 219 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,780 पर, जानें किन शेयर में रहा फायदा

Stock Market News: एशियाई बाजारों में सुस्ती के चलते शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 219 अंक लुढ़ककर 81,414 पर और निफ्टी 53.6 अंक गिरकर 24,780 पर पहुंचा।

Share Market Today: एशियाई बाजारों में सुस्त रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.
बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219 अंक की गिरावट के साथ 81,414.02 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 53.6 अंक फिसलकर 24,780 अंक पर रहा. विश्लेषकों का कहना है कि घरेलू सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़े जारी होने से पहले निवेशक सतर्क हैं.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे.

इन कंपनियों के शेयर में फायदा

लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), नेस्ले, सन फार्मा और मारुति के शेयर लाभ में रहे.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को सकरात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.84 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 884.03 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 4,286.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इसे भी पढ़ें: PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी आज कानपुर को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण लोकार्पण और शिलान्यास

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular