Monday, April 28, 2025
HomeUser Interest CategoryBusinessStock Market Today: तूफानी तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,006...

Stock Market Today: तूफानी तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,006 अंक उछला, निफ्टी 24,300 के पार, इन कंपनियों के शेयर में बंपर लाभ

Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार को जबरदस्त तेजी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज और निजी बैंकों के शेयरों में उछाल और विदेशी निवेश की बदौलत सेंसेक्स 1,006 अंक बढ़कर 80,218.37 और निफ्टी 289 अंक चढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ। भारत-पाक तनाव का बाजार पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा।

Share Market News: रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं निजी बैंकों के शेयरों में तेज उछाल और विदेशी कोषों की लिवाली से सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार 2 दिनों की गिरावट से उबरने में सफल रहे. मानक सूचकांक सेंसेक्स में 1006 अंक और निफ्टी में 289 अंकों की जोरदार तेजी दर्ज की गई. विश्लेषकों के मुताबिक, पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुआ तनाव भी बाजार की सकारात्मक धारणा पर कोई असर नहीं डाल पाया.

सेंसक्स और निफ्टी में तेजी के साथ बंद

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 1,005.84 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 1,109.35 अंक बढ़कर 80,321.88 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 289.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में रहा लाभ

सेंसेक्स के समूह में शामिल 23 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं. रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.27 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स शेयरों में सबसे अधिक लाभ में रही. दिग्गज कंपनी की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ में 2.4 प्रतिशत वृद्धि बाजार अनुमानों से अधिक है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 2.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एसएमएल इसुजु का 555 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने की घोषणा से महिंद्रा के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जबकि एसएमएल इसुजु लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा सन फार्मा, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

दूसरी तरफ, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और जापान का निक्की 225 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे. यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

इसे भी पढ़ें: ‘अरे दम है तो जाइये..आतंकवादियों के सिर लेकर आइये.’ राजद्रोह का मामला दर्ज होने पर भड़कीं Neha Singh Rathore, बोलीं- ‘मेरे सवालों से दिक्कत है तो सत्ता छोड़कर विपक्ष में आ जाइये’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular