Share Market News: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 873 अंक का गोता लगा गया. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट से बाजार नुकसान में रहा. 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 872.98 अंक यानी 1.06 प्रतिशत लुढ़क कर 81,186.44 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 905.72 अंक लुढ़क गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 261.55 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,683.90 अंक पर बंद हुआ.
इन कंपनियों के शेयर में नुकसान
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) में सबसे अधिक 4.10 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. एचडीएफसी बैंक में 1.26 प्रतिशत और सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.13 प्रतिशत की गिरावट आई.
इन कंपनियों के शेयर में फायदा
दूसरी तरफ, टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी लाभ में रहे.
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.11 प्रतिशत टूटकर 65.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 271.17 अंक नुकसान में रहा था जबकि निफ्टी में 74.35 अंक की गिरावट आई थी.
इसे भी पढ़ें: MediaTek ने किया ऐलान, लॉन्च करेगी 2nm चिप, अब स्मार्टफोन होंगे ज्यादा पावरफुल