Monday, April 21, 2025
HomePush NotificationSSC Exams: आधार से बायोमेट्रिक जांच करेगा SSC, अगले महीने होने वाली...

SSC Exams: आधार से बायोमेट्रिक जांच करेगा SSC, अगले महीने होने वाली परीक्षाओं में होगा लागू, जानें पूरा नियम

SSC Exams: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मई 2025 से आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लागू करेगा। यह प्रमाणीकरण स्वैच्छिक होगा और इसका उपयोग अभ्यर्थी पंजीकरण, आवेदन भरने और परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के समय पहचान सत्यापन के लिए कर सकेंगे।

SSC Exams: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्वैच्छिक आधार पर अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए अपनी सभी आगामी परीक्षाओं में आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लागू करने का निर्णय किया है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह नया उपाय अगले महीने से आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए लागू होगा. SSC केंद्र सरकार की सबसे बड़ी भर्ती एजेंसियों में से एक है, जिसका मुख्य कार्य विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में अराजपत्रित पदों के लिए चयन करना है.

आधार का उपयोग करके ऑथेंटिकेशन कर सकेंगे

भर्ती निकाय द्वारा हाल में जारी एक सार्वजनिक नोटिस में कहा गया है, ”आयोग ने आगामी परीक्षाओं में आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लागू करने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार, अभ्यर्थी मई 2025 से ऑनलाइन पंजीकरण के समय, परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय और आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं में बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होते समय आधार का उपयोग करके स्वयं को प्रमाणित कर सकेंगे.

परीक्षाओं में बैठने धोखाधड़ी की संभावना होगी कम

एसएससी ने कहा कि इस प्रकार का आधार प्रमाणीकरण स्वैच्छिक है और इसका उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया में आसानी को बढ़ावा देना है. आधार 12 अंकों की एक संख्या है जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा सभी पात्र नागरिकों को बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर जारी की जाती है.

अधिकारियों ने कहा कि आधार-आधारित प्रमाणीकरण से यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि सरकारी नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी पहचान को गलत न बताएं या आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में बैठने के लिए अन्य धोखाधड़ी वाले साधनों का उपयोग न करें.

आयोग कितनी परीक्षाएं कराता है आयोजित ?

पिछले साल 12 सितंबर को जारी अधिसूचना में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने कहा था कि SSC को स्वैच्छिक आधार पर आधार प्रमाणीकरण करने की अनुमति है. गौरतलब है कि आयोग 7 अनिवार्य अखिल भारतीय खुली प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) के अलावा 3 सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षाएं भी शामिल हैं।

कार्मिक मंत्रालय ने पिछले वर्ष 28 अगस्त को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आधार-आधारित प्रमाणीकरण को मंजूरी देने के लिए एक समान अधिसूचना जारी की थी, जो किसी भी भर्ती एजेंसी के लिए पहली बार थी. एसएससी और यूपीएससी द्वारा देशभर में आयोजित सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Murshidabad violence: बीजेपी ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, मालवीय बोले-बीजेपी RSS को दोष देकर गुमराह कर रही सीएम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments