Srinagar Nowgam Blast: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने में हुए एक जोरदार विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए. गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा विस्फोट के कारणों के बारे में कोई अन्य अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी मॉड्यूल की जांच के दौरान विस्फोटक पदार्थों एवं रसायनों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया था और उसे श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित नौगाम पुलिस थाना परिसर के एक खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखा गया था.
‘विस्फोटक को जांच के लिए ले जाते समय ब्लास्ट
लोखंडे ने बताया कि बरामद विस्फोटकों को मानक और निर्धारित प्रक्रिया के तहत फोरेंसिक और रासायनिक जांच के लिए सौंपा जा रहा था. उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री अत्यधिक मात्रा में होने के कारण यह प्रक्रिया पिछले 2 दिन से लगातार जारी थी. बरामद सामग्री की अस्थिर और संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए इस प्रक्रिया को विशेषज्ञों की देखरेख में बहुत सावधानी अंजाम दिया जा रहा था.
#WATCH | Delhi | Joint Secretary in the Ministry of Home Affairs J&K Division Prashant Lokhande says, "Yesterday, on 14th November at 11:20 PM, in an unfortunate accidental incident, a massive explosion took place inside the Nowgam Police Station in Jammu and Kashmir. The Nowgam… pic.twitter.com/BDdcT7P3vM
— ANI (@ANI) November 15, 2025
‘घटना के कारणों की जांच की जा रही है’
लोखंडे ने कहा, ‘हालांकि इस प्रक्रिया के दौरान 14 नवंबर (शुक्रवार) की रात लगभग 11 बजकर 20 मिनट पर एक जोरदार विस्फोट हुआ. इस दुर्भाग्यपूर्ण आकस्मिक घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी एवं 3 आम नागरिक घायल हो गए. इस घटना में पुलिस थाने को भारी नुकसान पहुंचा है तथा कुछ अन्य इमारतें भी प्रभावित हुई हैं. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के कारणों के बारे में कोई और अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है.’




