श्रीनगर, श्रीनगर में गुरुवार को इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही और कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे एक रात पहले तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे था.
पहलगाम रहा सबसे ठंडा
कश्मीर के कई इलाकों में लगातार तीसरी रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि पहलगाम शून्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस नीचे के तापमान के साथ घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. दक्षिण कश्मीर में कोकेरनाग घाटी का एकमात्र ऐसा मौसम केंद्र रहा जहां तापमान शून्य से ऊपर रहा. कोकेरनाग में तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
अगले 2 दिन में बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है. अगले दो दिन में विशेषकर कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है.