Sri Ganganagar Army Tank Sinks in Canal: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा हो गया. जहां एक टैंक इंदिरा गांधी में फंसकर डूब गया. इस दौरान टैंक सवार 2 जवानों में एक जवान बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब टैंकों को नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार को हुआ और कई घंटे के प्रयास के बाद शाम तक शव निकाला जा सका.
सैन्य अभ्यास के दौरान कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया, ‘नियमित प्रशिक्षण अभ्यास जारी था जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां नहर को पार करने का अभ्यास कर रही थीं. इसी दौरान एक टैंक नहर के बीच में फंस गया और डूबने लगा. टैंक में 2 जवान मौजूद थे, एक तो बाहर निकलने में कामयाब रहा जबकि दूसरा फंस गया. और डूबने से उसकी मौत हो गई.
आज शव का होगा पोस्टमार्टम
उसने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ आपदा मोचन बल और ‘सिविल डिफेंस’ की टीम मौके पर पहुंचीं लेकिन टैंक करीब 25 फुट गहरी नहर में डूब गया था. गोताखोरों और बचाव दल ने शव को बाहर निकाला और आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.




