Wednesday, December 3, 2025
HomePush NotificationRajasthan के श्रीगंगानगर में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा, इंदिरा गांधी नहर...

Rajasthan के श्रीगंगानगर में सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा, इंदिरा गांधी नहर में डूबा टैंक, एक जवान की मौत

Sri Ganganagar Army Tank Accident: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रशिक्षण के दौरान एक आर्मी टैंक इंदिरा गांधी नहर में फंसकर अचानक डूब गया। टैंक में मौजूद दो में से एक जवान सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि दूसरा जवान पानी में फंस गया और उसकी मौत हो गई।

Sri Ganganagar Army Tank Sinks in Canal: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नियमित सैन्य अभ्यास के दौरान हादसा हो गया. जहां एक टैंक इंदिरा गांधी में फंसकर डूब गया. इस दौरान टैंक सवार 2 जवानों में एक जवान बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन दूसरे की डूबने से मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब टैंकों को नहर पार करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. पुलिस ने बताया कि हादसा मंगलवार को हुआ और कई घंटे के प्रयास के बाद शाम तक शव निकाला जा सका.

सैन्य अभ्यास के दौरान कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने बताया, ‘नियमित प्रशिक्षण अभ्यास जारी था जिसमें बख्तरबंद गाड़ियां नहर को पार करने का अभ्यास कर रही थीं. इसी दौरान एक टैंक नहर के बीच में फंस गया और डूबने लगा. टैंक में 2 जवान मौजूद थे, एक तो बाहर निकलने में कामयाब रहा जबकि दूसरा फंस गया. और डूबने से उसकी मौत हो गई.

आज शव का होगा पोस्टमार्टम

उसने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के साथ-साथ आपदा मोचन बल और ‘सिविल डिफेंस’ की टीम मौके पर पहुंचीं लेकिन टैंक करीब 25 फुट गहरी नहर में डूब गया था. गोताखोरों और बचाव दल ने शव को बाहर निकाला और आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार लाल निशान पर खुला, Sensex 165 अंक लुढ़का, निफ्टी 25,954 पर, इन स्टॉक्स में फायदा और नुकसान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular