Monday, March 31, 2025
HomeIPL-CricketSRH vs LSG:'निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है,'...

SRH vs LSG:’निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है,’ बोले ऑलराउंडर मिचेल मार्श, प्रिंस यादव की तारीफ में कही ये बात

SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा कि उन्हें निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए। मार्श ने पूरन की तारीफ करते हुए कहा, "उनकी बल्लेबाजी आकर्षक है और अब जब हम एक ही टीम में हैं, तो हमारा तालमेल बेहतरीन है।"

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने कहा कि उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स के अपने साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन के साथ बल्लेबाजी करने में आनंद आता है और उन्हें खुशी है कि वेस्टइंडीज का यह आक्रामक बल्लेबाज अन्य लीग की तरह विरोधी टीम में नहीं है. पूरन लखनऊ की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आसान जीत के नायक रहे. उन्होंने केवल 26 गेंद पर 70 रन बनाए. मार्श ने 31 गेंद पर 52 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में भी अर्धशतक जड़े थे.

‘पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास एक ही शब्द है आकर्षक’

मार्श ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ”पूरन की बल्लेबाजी के लिए मेरे पास एक ही शब्द है आकर्षक. मैं लंबे समय से उसके खिलाफ खेलता रहा हूं और उसकी इस तरह की बल्लेबाजी का मुझे हमेशा खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने कहा, अब हम जबकि एक ही टीम में हैं तो मुझे लगता है कि हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है और उम्मीद है कि मैं उसके साथ आगे भी काफी बल्लेबाजी करूंगा.”

पूरन जब लय में होता है तो मार्श उनके साथ बहुत अधिक बातचीत करके उनका ध्यान भंग नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो हमारे बीच बहुत अधिक बातचीत नहीं होती है. जब कोई बल्लेबाज इस तरह की लय में हो तो आप केवल साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं. आज के मैच में उसे रोकना बहुत मुश्किल था.”

प्रिंस यादव की गेदबाजी की तारीफ की

मार्श ने युवा तेज गेंदबाज प्रिंस यादव की भी प्रशंसा की जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर ट्रैविस हेड का महत्वपूर्ण विकेट लिया और हेनरिक क्लासेन को रन आउट किया. उन्होंने कहा, ”मुझे वास्तव में उस पर गर्व है. उसकी गेंदबाजी में बहुत नियंत्रण था. इस तरह के लंबे टूर्नामेंट में आपकी टीम की गहराई की परीक्षा होती है और उसने सत्र के शुरू में ही जिम्मेदारी बखूबी निभाई.”

क्लासेन ने बताई टीम की हार की वजह

इस बीच सनराइजर्स के धाकड़ बल्लेबाज क्लासेन ने कहा कि उनकी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा. क्लासेन ने कहा, ”इस विकेट पर 210 से लेकर 220 रन का स्कोर बराबरी का होता. हमने महत्वपूर्ण मौकों पर लगातार विकेट गंवाए और यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर हमें काम करने की जरूरत है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसा नहीं हो.”

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments