Thursday, September 25, 2025
HomePush NotificationAsia Cup 2025 : वरुण चक्रवर्ती को आया दुबई की पिच पर...

Asia Cup 2025 : वरुण चक्रवर्ती को आया दुबई की पिच पर गुस्सा, बोले- पावरप्ले या उसके ठीक बाद स्पिनरों को मदद नहीं मिल रही

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि एशिया कप में पावरप्ले के दौरान कठोर गेंद स्पिनरों को मदद नहीं देती, लेकिन गेंद नरम होने और फील्ड फैलने के बाद हालात अनुकूल हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पावरप्ले में रन रोकना कठिन होता है, इसलिए वह आक्रामक होकर विकेट लेने पर ध्यान देते हैं।

Asia Cup 2025 : दुबई। भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा है एशिया कप में पावरप्ले के दौरान गेंद कठोर रहने से स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही इसके बाद गेंद नरम हो जाती है और क्षेत्ररक्षण की पाबंदियां नहीं रहने से मदद मिलती है। एशिया कप में चार मैचों में छह से कम की प्रभावी इकॉनॉमी रेट से चार विकेट लेने वाले चक्रवर्ती का किस्मत ने साथ नहीं दिया क्योंकि टूर्नामेंट में उनकी गेंदों पर काफी कैच छूटे।

गेंद जब कठोर होती है तो स्पिनरों को मदद नहीं मिलती : वरुण चक्रवर्ती

यह पूछे पर कि क्या इस टूर्नामेंट में आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने ज्यादा सहज महसूस किया, तमिलनाडु के इस रहस्यमयी स्पिनर ने कहा कि गेंद नरम होने और फील्ड फैल जाने से मदद मिलती है। चक्रवर्ती ने कहा, गेंद जब कठोर होती है तो स्पिनरों को मदद नहीं मिलती । स्पिनर के नजरिये से कहूं तो पावरप्ले या उसके ठीक बाद गेंदबाजी में इन पिचों पर मदद नहीं मिलती। लेकिन मैच आगे बढने और फील्ड के फैल जाने से हालात बेहतर हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि पावरप्ले में रनों की गति रोकने का विकल्प नहीं होता बल्कि आपको विकेट लेने होते हैं। उन्होंने कहा, पावरप्ले में मेरा लक्ष्य विकेट लेना ही होता है। मैं उस एक गेंद की तलाश करता हूं जो सही जगह पर पड़े और थोड़ा टर्न ले ताकि विकेट मिल सके। चक्रवर्ती ने कहा, ऐसे में थोड़े रन भी चले जायें तो भी मैं आक्रामक गेंदबाजी करके विकेट लेने की ही कोशिश करता हूं।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ भी गेंद पुरानी होने के बाद वह अधिक प्रभावी गेंदबाजी कर सके।
उन्होंने कहा, गेंद पुरानी होने के बाद मुझे विकेट से मदद मिलने लगी। भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया और रविवार को फाइनल में टक्कर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हो सकती है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular