Wednesday, January 1, 2025
Homeताजा खबरSouth Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रनवे पर लैंडिंग के वक्त...

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रनवे पर लैंडिंग के वक्त दीवार से टकराया विमान, हादसे में अब तक 167 लोगों की मौत, देखें Video

सियोल, दक्षिण कोरिया के एक हवाई अड्डे पर एक विमान लैंडिंग गियर में खराबी के कारण रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से टकरा गया. जिससे उसमें आग लग गई. हादसे में अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है. विमान में 181 लोग सवार थे. यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था .

हादसे में अब तक 124 लोगों की मौत

राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए जेजू एयर विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं. उसने बताया कि 181 लोगों को लेकर यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था. इस हादसे में अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है. एजेंसी के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका है क्योंकि घटना के करीब 6 घंटे बाद भी विमान में सवार बाकी लोग लापता हैं. बचाव दल ने 2 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो चालक दल के सदस्य थे.

हादसे का वीडियो आया सामने

वाईटीएन टेलीविजन द्वारा प्रसारित दुर्घटना के फुटेज में दिख रहा है कि जेजू एयर का विमान हवाई पट्टी पर फिसला और इस दौरान उसका लैंडिंग गियर स्पष्ट रूप से बंद था. इसके बाद विमान कंक्रीट के एक अवरोधक से टकरा गया. परिवहन मंत्रालय ने बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 3 मिनट पर हुई. विमान बैंकॉक से लौट रहा था और उसमें सवार यात्रियों में 2 थाई नागरिक भी शामिल थे.

थाईलैंड की प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया शोक

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. पैतोंगतार्न ने कहा कि उन्होंने विदेश मंत्रालय को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.

दक्षिण कोरिया में हुए भीषण विमान हादसों में से एक

यह दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है. इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे.

बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा दक्षिण कोरिया

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. बता दें कि दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पिछले शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिससे उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक को कार्यभार संभालने का मौका मिला.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments