Saturday, January 18, 2025
HomeT20 World CupSouth Africa Squad T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए...

South Africa Squad T20 World Cup 2024: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान,ऐडन मार्करम होंगे कप्तान,जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका ?

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने 1 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, ऐडन मार्करम इस टीम के कप्तान होंगे,जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं. दो अनकैप्ड प्लेयर्स को भी टीम में जगह दी गई है.वहीं, नांद्र बर्गर और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर मौका दिया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने जिस टीम का ऐलान किया है उसमें तेज गेंदबाजों में कगिसो रबाडा, एनरिच नॉजें और मार्को जानसन मौजूद हैं. वहीं डेविड मिलर की तरह ओपनर क्विंटन डी कॉक का भी ये अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूनमिंट हो सकता है.वो वनडे क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.

दक्षिण अफ्रीका की टी20 वर्ल्ड कप टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), बार्टमैन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोटुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मारको जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिच नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments