Sonu Sood Wife Accident: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में सोनाली घायल हो गई हैं. यह हादसा 24 मार्च को नागपुर हाईवे पर हुआ. इस दौरान उनकी बहन और भांजा भी साथ था. घायलों को इलाज के लिए नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#WATCH नागपुर, महाराष्ट्र: अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद और साली सुनीता नागपुर के वर्धा रोड स्थित फ्लाईओवर पर हुए हादसे में घायल हो गईं। सोनाली सूद जिस कार में बैठी थीं, उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा सोमवार रात 10.30 बजे हुआ। दोनों घायलों को इलाज के लिए नागपुर… pic.twitter.com/KeL6wJxYez
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2025
कैसे हुआ हादसा ?
अभिनेता सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद और साली सुनीता नागपुर के वर्धा रोड स्थित फ्लाईओवर पर हुए हादसे में घायल हो गईं। सोनाली सूद जिस कार में बैठी थीं, उसने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा सोमवार रात 10.30 बजे हुआ.
सोनू सूद ने हादसे को लेकर दी जानकारी
सोनू सूद हादसे को लेकर बताया कि सोनाली ठीक हैं. एक्टर ने कहा- हादसा बड़ा था, लेकिन शुक्र है कि वो चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गईं. हादसे की जानकारी मिलते ही सोनू पत्नी के पास पहुंचे. वो कल रात से नागपुर में हैं. अस्पताल स्टाफ ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे को 48 से 72 घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इस हादसे में सोनाली की बहन को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
इस खबर को भी पढ़ें: Justice Yashwant Varma Cash Row: कैश बरामदगी मामले में जांच शुरू, जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पहुंची सुप्रीम कोर्ट की टीम