Sonu Nigam Concert: गायक सोनू निगम ने DTU में आयोजित संगीत समारोह में मंच पर पत्थर और बोतलें फेंके जाने की मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ. सोनू निगम (51) ने रविवार को दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में प्रस्तुति दी थी.
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर लिखी ये बात
सोनू निगम ने मंगलवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट शेयर कर इन खबरों की आलोचना की. सोनू ने अपने संगीत समारोह की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हुए कहा कि किसी ने मंच पर ‘वेप’(ई-सिगरेट) फेंक दिया था, जिसके बाद कार्यक्रम को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था.
पत्थर और बोतलें फेंकने की खबरों को किया खारिज
उन्होंने पोस्ट की शुरुआत में कहा, “DTU में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसी कोई घटना नहीं हुई, जैसा कि मीडिया की कुछ खबरों में बताया जा रहा है. स्टेज पर किसी ने वेप फेंका था, जो शुभांकर के सीने पर लगा और तुरंत मुझे इसके बारे में बताया गया. मैंने कार्यक्रम रोक दिया और कॉलेज के छात्रों से आग्रह किया व उन्हें हिदायत दी कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ, तो कार्यक्रम को बीच में रोकना पड़ेगा.” उन्होंने मजाक में कहा कि मंच पर केवल एक ही चीज मिली और वह थी हेयरबैंड.
इस खबर को भी पढ़ें: Amit Shah के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, जानें कांग्रेस ने किस वजह से उठाया ये कदम